जीवनदीप महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुई वाद विवाद प्रतियोगिता

अनिल अग्रहरि की रिपोर्ट


वाराणसी । हेमवंती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के जन्म शताब्दी वर्ष  पर जीवनदीप महाविद्यालय के सभागार में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का विषय था "सोशल मीडिया-वरदान या अभिशाप कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री तथा मुख्य अतिथि श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के आयोजक के रूप में विशिष्ट अतिथि पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह तथा जीवनदीप महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी के साथ-साथ वाराणसी के अलग-अलग महाविद्यालय से आए छात्र छात्राओं ने "सोशल मीडिया-वरदान या अभिशाप" पर अपने अपने मत व्यक्त किए। कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री स्वर्गीय हेमवंती नंदन बहुगुणा का शताब्दी वर्ष भी मनाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्ता में बताया कि उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में जन्मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमवती नंदन बहुगुणा एक ऐसे छात्र नेता श्रमिक नेता प्रशासनिक एवं संगठनात्मक क्षमता से परिपूर्ण देशभक्त थे जिन्होंने आजीवन किसानों श्रमिकों गरीबों को उपेक्षित वर्गों के लिए संघर्ष किया तथा इतिहास में उनका मूल्यांकन एक समर्पित समाजवादी चिंतन का धर्मनिरपेक्ष राजनेता के रूप में होगा।मैं मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अवधेश सिंह परिवार कल्याण एवं महिला कल्याण मंत्री संजीव वर्मा सदस्य एक्सपर्ट कमेटी राष्ट्रीय महिला आयोग तथा वाद विवाद प्रतियोगिता निर्णायक मंडल के रुप में उपस्थित पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्रद्धानंद सिंह एवं डॉ रामसुधार सिंह महाविद्यालय के  विभिन्न विषयों के अध्यापक तथा पत्रकारिता विभाग के एचओडी डॉ रवीश कुमार एवं अरुण कुमार तथा अन्य लोग मौजूद रहे अन्त मे मंच संचालन अलका सिंह द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट