मानक ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी

भदोही । भदोही  जनपद मे जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने दो निर्माणाधीन परियोजनाओं डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद वाराणसी द्वारा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण का जॉच के दौरान वीम डेढ़ा-मेढ़ा होने पर जॉच हेतु टीम गठित करने के निर्देष के साथ निर्माण एजेन्सी द्वारा कार्यो का डी0पी0आर0रिपोर्ट प्रेषित न करने पर अवर अभियन्ता आवास विकास वाराणसी को कड़ी फटकार लगायी और सुधारने की हिदायद दी। तत्पष्चात् निर्माणाधीन आई0टी0आई0 पिपरीस के निरीक्षण के दौरान ईट की क्वालिटी दीवारी की चुनाई एवं विम का मानक ठीक न होने पर जॉच कराने का निर्देष सम्बन्धित अधिकारी को निर्देष दिया तथा कार्यदायी संस्था यू0पी0सिटको मीर्जापुर को कड़ी फटकार लगायी और हिदायद दी मानक गुणवत्ता के अनुरूप निर्माण कार्य को प्रत्येक दषा में 31 दिसम्बर 2018 तक पूर्ण करा दे। अन्यथा की दषा में जबाब देही तय की जायेगी। साथ आई0टी0आई0 पिपरिस का निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था खराब होने पर प्राचार्य को स्पष्टीकरण देने का निर्देष देने का निर्देष दिया। प्राचार्य को हिदादय दी कि परिसर में अच्छे पौधे रोपण कार्य स्वच्छता पर विषेष ध्यान दे  इस अवसर पर जिला अर्थ संख्याधिकारी संतोष कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी चन्द्र प्रकाष मौर्य अधिषासी अभियंता पी0डब्ल्यू डी0 के अधिकारी, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट