योगी हुए फेल,मोदी भी हुए फेल अब भदोही में चलेगा कुवर प्रमोद चंद मौर्य का खेल

ज्ञानपुर । भदोही समाज वादी पार्टी की बैठक ज्ञानपुर विधानसभा के प्रयाग दास पुर में संपन्न हुई जिसमें मतदाता सूची के पुनः निरिक्षण मे छूटे नामो को दर्ज कराने को कहा गया बैठक मे मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची से छूटे नामो को जोड़वाने के लिये पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा और अपील  किया कहां की कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार अपने वादो को पूरा करने मे पूरी तरह से विफल रही जिस कारण जनता चुनाव के इंतजार मे है और भाजपा को सबक सीखा कर ही दम लेगी कहा की भाजपा सरकार मे रुपया दम तोड़ रहा है किसान परेशान है विदेशी कंपनिया देश छोड़ कर भाग रही है मोदी का मेकइन इडिया फेल हो गया है पेट्रोल डीजल के दाम आशमान छू रहे है इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नही रह गया है आरोप लगाया की जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है तभी से पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार गुंडाराज अराजकता अपने चरम सीमा को भी लाघ  गया है अराजकतत्व खुलेआम बेकसूर लोगों को मारने पीटने का काम कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है सरकार भी सब कुछ जानते हुए भी आंखों में तेल डाल कर सो रही है बैठक को संबोधित कर रहे समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव योगेश यादव ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार अपने एक भी वादों को पूरा नहीं कर पाई अच्छे दिनों का नारा देने वाले  सरकार में आने के बाद  अच्छे दिन लाना भूल गई उन्होंने आरोप लगाया कि काला धन ला कर गरीबों के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा भी नरेंद्र मोदी भूल गए कहा की देश का व्यापार घाटा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है देश पूरी तरह से पूंजीपतियों के चंगुल में फंसता जा रहा है गरीबों किसानों मजदूरों की हालत दयनीय होती जा रही है किसानों की आय चार गुना करने की बात करने वाले मोदी अपने वादो को पुरा करने मे नाकाम रही यही कारण है देश कि जनता आगामी लोकसभा चुनाव के इंतजार मे है ताकि इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेके बैठक मे  सुनील महतो बलिराम कनौजिया राजकुमार बिंद लक्षण विश्कर्मा  पंकज मौर्य शोभनाथ पाल हरिनाथ पाल सोहराब खान प्रदीप मौर्य अध्यक्षता वुधीराम पाल संचालन जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र यादव ने किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट