बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने लम्बी लड़ाई के बाद मेरे समाज को मजबूत संबिधान दिया -कमला शंकर भारतीय

भदोही जनपद मे अगस्त 2018 को कोइरौना सेक्टर नं.20 बूथ खेदौपुर में गठन के कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलाशंकर  मुख्य जोन इंचार्ज मिर्जापुर मण्डल रहे अध्यक्षता पं. मोके यादव प्रभारी ज्ञानपुर रहे संचालन जयप्रकाश चौधरी ने किया इस मौके पर मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष ,श्यामशंकर पूर्व प्रधान,बलिस्टर गौतम,दीप नारायण,सहदेव यादव,अनिल कुमार,लोरिक राम,मनोज कुमार देवराज,मनोज कनौजिया, विनोद कुमार,इत्यादि रहे ।मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने लम्बी लड़ाई के बाद मेरे समाज को मजबूत संबिधान दिया और ऊँच -नीच का भेद भाव व् छुआ छूत ख़त्म करने का बहुत ही प्रयास किया मांन्यवर कांशीराम साहब ने समता मूलक समाज व् बहुजन समाज की स्थापना किया बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है दबे कुचले लोगो के अधिकार दिलाने व् उनके मान सम्मानके लिए अपने अपना पूरा जीवन बहुजन समाज को समर्पित कर दिया सरकारी नौकरी त्याग कर समाज की बेहतरी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी है उसके बाद सुश्री बहन कु मायावती ने इस सबसे बड़े प्रदेश की 4 वार मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी के बल पर सरकार बनायीं थी इस प्रदेश में कानून का राज स्थापित करके और नौजवानों,बेरोजगारों को निः शुल्क ईमानदारी व् निष्पक्षता पुलिस व् अध्यापको की भर्ती करके देश नही अपितु पुरे विश्व में अपना लोहा मनवाया था गरीबो को रहने के लिए लम्बे पैमाने पर मांन्यवर कांशीराम साहब के नाम से शहरी आवास योजना के अंतर्गत मकान देने का कार्य किया था यदि ईमानदारी से गठन होगा तो बहन जी के बिना इस देश में सरकार नही बन सकती है और देश की अगली प्रधानमंत्री बन जायेगी पं. मोके यादव ने आह्वाहन किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्त्ता कमर कस करके तैयार हो जाय जिससे आने वाले समय में केंद्र में बहुजन समाज पार्टी की सरकार जरूर बनेगी आये हुए बूथ सेक्टर पदाधिकारियो व् कार्यकर्तओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट