वाराणसी में बीमा कंपनी के एजेंटो को किया प्रोत्साहित

अनिल अग्रहरि कीं रिपोर्ट


वाराणसी । वाराणसी में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया ने बीमा व्यवसाय में अपरम्पार सम्भावनाये होने के लिए अपने एजेंटो को प्रोत्साहित किया महासचिव विवेक सिंह ने बीमा व्यवसाय के प्रति अपने एजेंटो के हितों की रक्षा को सर्वोपरि बताते हुए 22 सितंबर से प्रारंभ होने वाली 27वीं  उत्तर मध्य की क्षेत्रीय आमसभा में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के लगभग 500 विकास अधिकारियों के भाग लेने की बात कही।  इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री संचार, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा किया जायेगा, और विशिष्ट अतिथि मेयर वाराणसी, मृदुला जायसवाल रहेंगी। इस सम्मेलन में वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक आर्थिक परिदृश्य में विकास अधिकारियों द्वारा जीवन बीमा विपणन के बारे में बनायी जाने वाली समक्ष रणनीति पर चर्चा की जाएगी, साथ-साथ करोड़ो पॉलिसी धारकों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर एवं उन्हें दी जाने वाली सेवाओं पर भी गंभीर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छेत्रीय अध्यक्ष पातंजलि गहोई करेंगे व संचालन क्षेत्रीय सचिव वेद प्रकाश सिंह करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट