जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रषासन को निर्देष दिया कि बिना पंजीयन वाले खाद्य दुकानो की छापेमारी करे,

भदोही जनपद मे  जिला स्तरीय कमेटी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रषासन के प्रगति कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में आहूत की  गयी  इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रषासन को निर्देष दिया कि बिना पंजीयन वाले खाद्य दुकानो  की छापेमारी करे, साथ मिलावटी करने वाले नमूनो का सैम्पलिंग करे, कार्यवायी करे। यह भी कहे कि खाद्यान्न आपूर्ति कर्ता को प्रत्येक दषा  में पंजीयन करायें। और कहा कि जनपद में 66 छापे के दौरान 67 नमूना  संग्रहण 13 योजित वाद 17 सजा एवं सात लाख अर्थदण्ड वसूली की गयी। उन्होने
कहा कि नवोदय विद्यालय आश्रम पद्धति विद्यालय कस्तुरबा विद्यालयों में भी  खाद्य आपूर्ति कर्ता को करवाने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारी को दिया।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिषंकर सिंह, ड्रक इस्पेक्टर एस0के0वत्सल, अभिहित अधिकारी मंजूला सिंह, जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट