हर्षोउल्लास के साथ महात्मा गॉधीजी की जंयती का कराए आयोजन - जिलाधिकारी

रिपोर्ट-विकास मिश्रा 

भदोही । भदोही जनपद मे  जिलाधिकारी राजेन्द्र  प्रसाद की अध्यक्षता में 2 अक्टूबर 2018 के मनाये जाने के सम्बन्ध में रणनीति  कलेक्टेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा गत वर्ष की भॉति हर्षोउल्लास के साथ महात्मा गॉधी जी जंयती का आयोजन कराये। प्रातः 7ः15 बजें जिला स्टेडियम भदोही में क्रास कन्ट्री पैदल चालन 7 किमी की प्रतियोगिता आयोजन कराये।

इसमें विजेताओं को पुरस्कार उप जिलाधिकारी भदोही/क्रिडाधिकारी द्वारा वितरण कराये। प्रातः 08 बजें से 9बजें तक कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा  गॉधी जी चित्र पर अनावरण एवं माल्यापर्ण का कार्य जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। एवं 8ः45बजें सभी कार्यालयों/विद्यालयों में महात्मा गॉधी जी के
सर्घष देष प्रेम, देष सेवा, जीवन वृत पर प्रकाष डाला जायेगा। समस्त षिक्षण संस्थाओं में महात्मा गॉधी जी राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया  जायेगा। एवं गॉधी जी के जीवन के विभिन्न पल्लुओं पर बाल विवाद प्रतियोगिता/गोष्ठी का आयोजन किये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला  बेसिक षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिया। प्रातः 9ः45 बजें समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में विस्तृत साफ-सफाई का कार्य करायेगे, साथ ही अधिषासी
अधिकारियों को निर्देष दिया कि सभी वार्डो में कर्मचारियों में तैनात कर बेहतर ढ़ग से साफ-सफाई कराये। यह भी कहे कि अच्छे साफ-सफाई व अच्छे कार्य करने वाले नगर पंचायतों को पुरस्कार/प्रषंसा पत्र दिया जायेगा। प्रातः  10बजें ग्राम पिपरीस में कुष्ट रोगियों को फल एवं दवा वितरण उपजिलाधिकारी
भदोही/मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रातः 10ः30बजें क्षय रोगियों को महाराजा बलवन्त सिंह जिला चिकित्सालय भदोही में फल व दवा वितरण कियाजायेगा। इसी प्रकार सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र
में कार्यवाही की जायेगी। दोपहर 12 बजें कुष्ट जागरूकता रैली एवं राष्ट्रीय एकता पद यात्रा राजापुर ज्ञानपुर से फकरीन बस्ती से होते हुए बड़ा डीघ से पषुचिकित्सालय ज्ञानपुर में आकर के सम्पन्न होगी। कार्यक्रम मुख्यचिकित्साधिकारी जिला कुष्ट रोग अधिकारी सचिव राष्ट्रीय पर्व समिति  ज्ञानपुर द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने 02 अक्टूबर 2018 को सभी
ग्राम पंचायतों मेें लेखपालों/ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देष दिया  कि अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर स्वच्छता का विषेष पखवारा के तहत साफ-सफाई एवं श्रमदान कराये। तथा गॉव के लोगो को लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में  बताये, और लाभ दिलाये, साथ ही यह भी कहे कि प्रत्येक ब्लाक में पॉच ग्राम पंचायतो का चयन किया जायेगा। जिन ग्राम पंचायतों स्कूल में शौचालय/पानी  की व्यवस्था अच्छा रहेगा, उन ग्राम पंचायत प्रधानो को पुरस्कार एवं  प्रषस्ती पत्र दिया जायेगा। सभी प्रधानो के व्हास्टएप ग्रुप में  साफ-सफाई/श्रमदान के फोटो भेजें।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हरिषंकर सिंह, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी  अनिल कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट