सुरियावां के कोटेदार तीसरे दिन भी गरजे, हड़ताल 21 सितम्बर से शुरू

रिपोर्ट-अशोक सिंह 

सुरियावां । सुरियावां खाद्यान गोदाम पर ऑल इण्डिया फ़ेयर प्राइस शॉपः डिलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश इकाई जनपद भदौही के बैनर तले कोटेदार संघ सुरियावां व अभोलीबिकाश खण्ड के समस्त कोटेदार अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से अपनी हक की लड़ाई के लिए खाद्यान्न न उठाने का अनिश्चित कालीन हडताल पर आज तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। जब तक सरकार हमारी मांगो को नहीं मानेगी, तब तक हम लोग खाद्दान्न नहीं उठाएंगे और न ही बितरण करेंगे आज खाद्यान्न गोदाम पर 8सुत्री मांग को लेकर जिसमे अन्य राज्यों की भांति30000 हज़ार रूपया मासिक मानदेय या250रूपया प्रति कुन्तल कमिसन दिया जाय ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानो सदशयो का सत्यापन नियंत्रण स्माप्त करके बिभागी स्तर पर सत्यापन कराया जाय।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम2013 के अंतर्गत डोर स्टेप डिलवरी लागू करके कराया जाय।हैंड लिंक ब्यय लदाई उतराई का भुकतान वर्ष2013 से भिगागी स्तर से दिलाया जाय।पूर्व का बकाया शेष भुकतान तुरन्त कराया जाय।व M.D.M. के ढुलाई का भुकतान ततकाल कराया जाय।गोदाम से सत प्रतिसत खाद्दान्न तौल कर दिलाया जाय।साथ ही बोरी का बजन दिलाया जाय।हम दुकानदारो को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाया जाय।हम निर्दोष कोटेदारों पर से FIRतत्काल वापस लिया जाय।आज ब्लाक अध्यक्ष सुरियावां कोटेदार विनोद सिंह के नेतृत्व में 10 बजे से 3 बजे तक हड़ताल पर कोटेदार रहे।  कल भी धरना जारी रहेगा। धरना में कोटेदार श्री विनोद सिंह दिब्याग, महेंद्र प्रताप सिंह, हरिशंकर, प्रकाशचंद्र, सर्वेश मिश्र फूलचंद्र, गिरदावल, विजय पांडे, अमरावती देवी, तिभुवन, कुंता देवी, शिव बहादुर सिंह, मनोज, शेषमणि, मुनौव्रर अली, टेढ़ाई राम, साहबलाल, मनोज चौरसिया,  छेदीलाल, उमा देवी, गायत्री देवी, मुन्नीलाल, गेना देवी, ठाकुर पाल, लल्लन सिंह, गुलाब आदि लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट