मुख्यमंत्री आज 6 घण्टे होंगे काशी में

वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे स्टेट प्लेन से बाबतपुर हवाई अड्डे पर आएंगे। इस दौरान वे काशी में 6 घंटे रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बाबतपुर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे रामनगर जाएंगे। यहां उनके साथ सूबे के राज्यपाल राम नाईक भी आज काशी में होंगे। रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ स्मृति भवन का भी लोकार्पण होगा।बाद में मुख्यमंन्त्री  पुलिस लाइन से सर्किट हाउस लौट आएंगे।दोपहर 12:30 बजे से मुख्यमंत्री मंडलीय सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लोगों से विकास योजनाओं की ताजा जानकारी व स्थानीय नेताओं से फीडबैक भी लेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ में आयोजित पर्यावरण ,कुंभ के अलावा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल होंगे । बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट