समाजवादी छात्र सभा ने मनाया भगत सिंह की जयंती ।


जौनपुर । सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में संगठन के समस्त पदाधिकारियो के साथ जनपद के सब्जी मंडी स्थित भगत सिंह पार्क पहुचकर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर छात्रसभा जिला उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि माँ भारती का हर वो सपूत जो किसी भी कीमत पर अपनी धरा को आजाद यशस्वी देखना चाहता है वो कही न कही अपने खून में उबाल शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह के पदचिन्हों पर चलकर ही ला पाता है और आज का हर युवा क्रन्तिकारी सरदार भगत सिंह से ही प्रेरणा लेकर अपनी ऊर्जा को गौरवान्वित कर रहा है लेकिन अफ़सोस है की आज भी सरकारों ने उन्हें दस्तावेजो में क्रांतिकारी नही माना है लेकिन अपने शेरे ए हिन्दोस्तान को भारत का हर एक युवा अपना आदर्श एवं पुरे हृदय से क्रांतिकारी मानता है और आने वाली नस्ले भी सरदार के सिखाये आदर्शो पर अनवरत चलती रहेगी । आज़ाद ए हिन्दोस्तान के लिए युवा अवस्था में सरदार द्वारा किया गया त्याग से सीख लेकर अब हम युवाओं को एकजुट होकर माँ भारती को जातिवाद फांसीवाद और गरीबी से आज़ादी दिलानी है ये वो आज़ादी है जिसकी परिकल्पना कर के ही सरदार भगत सिंह ने अपनी जवानी को देश खातिर कुर्बान कर दिया था । अब समय आ चुका है क़ी सरदार जैसी असरदार सोच अपने अंदर हर भारतवासी युवा को लानी होगी तभी शहीद ए आज़म का वास्तविक अभिवादन किया जा सकता है । संगोष्ठी में प्रमुख रूप से आर० बी० यादव सपा आई टी सेल के प्रतिनिधिमंडल सदस्य, छात्रनेता रामबचन यादव , संजय सोनकर , भैयालाल , रवि , अमन , मोनू , चंदन, धीरज के साथ साथ सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट