आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत सदस्यों को कोई अधिकार नहीं:- रामबहादुर बिंद.

सुरियावा(भदोही) । भदोही जनपद में अखिल ग्राम पंचायत सदस्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम बहादुर बिन्द  के नेतृत्व में विधानसभाभदोहीकेखरगपुर ,महजुदा,महदेपूर,सनाथपट्टी, भोरी,बहरैची,विष्णुपुर ,महुआ पुर कुसौणा आदि  ग्राम सभा में 2 अक्टूबर को गांधी जी के जयंती पर विशाल ग्राम पंचायत सदस्य को एकजुट करने के लिए सभी ग्राम सभा के सदस्यों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान रामबहादुर बिन्द ने कहा है आजादी के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी लेकिन आज तक ग्राम पंचायत सदस्यों का कोई सम्मान नहीं दिया गया इस सम्मान के लिए हम लोग 2 साल पहले प्रधान मंत्री को अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई यहां तक की चाहे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार रही हो चाहे देश प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही हो चाहे प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार रही हो चाहे देश में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही हो लेकिन किसी सरकार द्वारा ग्राम पंचायत सदस्य के विषय में सुध नहीं ली गई आज यह कंडीशन हो गया है ग्राम पंचायत सदस्यों का कोई सम्मान नहीं मिल रहा है ग्राम पंचायत सदस्य ने यह सोचा है कि जिस तरीके से लोकसभा में लोकसभा की बैठक मे सदस्य का सम्मान होता  है और विधानसभा में विधान सभा की बैठक मे सदस्य का सम्मान होता है।  उसी तरीके से ग्राम सभा में ग्राम सभा की बैठक मे ग्राम पंचायत सदस्य का सम्मान होना चाहिए।बिन्द ने। भदोहीजनपद के सुरियावा क्षेत्र के खरगपुर बाजार मे  2अक्टूबर को विशाल ग्राम पंचायत सदस्य का सम्मेलन किया जायेगा सभी लोग क्षेत्र के सादर आमंत्रित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट