बी.के.बिड़ला महाविद्यालय द्वारा शांति यात्रा का आयोजन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुदानित गाँधी अध्ययन केंद्र, बी.के.बिड़ला महाविद्यालय, कल्याण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जन्मतिथि के अवसर पर शांति यात्रा का आयोजन किया गया | इस यात्रा का प्रारंभ सुभाष मैदान से हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में डी.सी.पी. डॉ.संजय शिंदे, बी.के.बिड़ला महाविद्यालय के निदेशक डॉ.नरेश चन्द्र, प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री सुबोध दवे, प्राचार्य डॉ. अविनाश पाटिल आदि विद्वान् उपस्थित थे | अन्य अतिथियों में डॉ. स्वप्ना समेल, श्री बी.डी. जोशी, प्राचार्य गोरखनाथ शिखरे,  प्राचार्य अब्दुल्ला खान, अरविन्द पाण्डेय, सरजाना पटहाल, सजीर शेख, नशीम खान डॉ. उमाशंकर पाल आदि प्रमुख थे | बापू के सिद्धांतों को प्रचारित-प्रसारित करने और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस यात्रा में कल्याण शहर के अनेक महाविद्यालयों और विद्यालयों के लगभग बारह सौ विद्यार्थी उपस्थित थे | चार भागों में विभाजित इस यात्रा में हरित कल्याण, स्वस्थ कल्याण, स्वच्छ कल्याण और सशक्त कल्याण जैसे समूह के विद्यार्थी अपने हाथों में इन विषयों से सम्बंधित बैनर और नारे लिखे कार्ड लिए हुए थे | सजाये हुए ठेले पर बापू की मूर्ति सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी | कुछ विद्यार्थी बापू के वेष में आगे – आगे चल रहे थे | सामान्य लोगों में महात्मागाँधी के प्रति सम्मान की भावना स्पष्ट दिखाई दे रही थी कि राह चलते लोग ठेले पर रखी मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण कर रहे थे | इतना ही नही कुछ लोग तो यात्रा में शामिल होकर कुछ दूर चल लेने का कार्य पुण्यभाव से कर रहे थे | बूढ़े – बच्चे और युवाओं से सज्जित यह यात्रा दूर तक फ़ैली किसी नदी की तरह दिखाई दे रही थी | इस यात्रा की सुरक्षा में कल्याण पुलिस जवान व्यापक मात्रा में मुस्तैदी से लगे हुए  थे |

उर्दू हाई स्कूल, मुहमदियायालय, हिन्दी हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज, सेंचुरी विद्यालय, सोनावने कॉलेज और अग्रवाल कॉलेज, के विद्यार्थियों के साथ – साथ कल्याण कोर्ट के अनेक वकील और हरिया लॉ कॉलेज के विद्यार्थी तथा जाइंट क्लब, कल्याण के  सदस्य भी शामिल थे | लगभग चार किलोमीटर की शांति यात्रा का समापन बी. के. बिड़ला महाविद्यालय में भजन के साथ समाप्त हुआ | यहाँ सभी लोगों ने अपने शहर को स्वच्छ बनाने और और बापू के सिद्धांतो पर चलने की शपथ ली | प्राचार्य डॉ. अविनाश पाटिल ने सभी लोगों को गाँधी के विचारों को आत्मसात करने की बात कही | इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में सफाई का कार्य भी किया | गाँधी अध्ययन केंद्र के निदेशक और इस आयोजन के संयोजक डॉ.श्यामसुंदर पाण्डेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया | यह आयोजन मुख्य    रूप से डॉ. वृंदा निशानदार, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. धीरज शेखावत, प्रो. अनिल तिवारी, डॉ. दिनेश वानुले, डॉ. नारायण टोटेवाड, प्रा. कृष्णा घोड़े, डॉ.हरीश दुबे, प्रो. विपिन वाडेकर और प्रा. गणेश कुमावत आदि प्राध्यापकों के अथक प्रयास से संपन्न हुआ | अखिलेश, पूनम, प्रिया, स्वाती, निलेश, संतोष खुशी, खुशबू, संगीता, अर्चना, बबिता, दीपक आदि विद्यार्थियों की विशेष भूमिका रही |

महविद्यालय के विद्यार्थियों का एक समूह डॉ.अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में आधारवाडी जेल में कैदियों को बापू के प्रिय भजन सुनाये और योग का प्रशिक्षण दिया | इस आयोजन में सैकड़ों पुरुष और महिला कैदियों ने भाग लिया |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट