ऑटो चालक रामजी मिश्र की मृत्यु मामले में कांग्रेस जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी

ऑटो चालक रामजी मिश्र की मृत्यु मामले में कांग्रेस जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी


रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज, भदोही।

गोपीगज बाजार में पुलिस की पिटाई से हुई ऑटो चालक रामजी मिश्र की मृत्यु के चार माह बीत जाने के बावजूद उनके परिवार को कोई सरकारी सहायता न दिए जाने के कारण श्री स्वर्गीय मिश्र का पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गयाहै। कांग्रेस अमेठी भदोही के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नीलम मिश्रा ने जनपद के सभी कांग्रेसजनों एवं कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों, युवा संगठनों के नेताओं से अपील करते हुए कहा है कि अभी तक सरकारी सहायता  नहीं दिए जाने  तथा नेताओं द्वारा घोषणा के संबंध में  निजी तौर पर भी कोई सहायता न मिलने से स्वर्गीय रामजी मिश्राआ टो चालक के परिवार की स्थिति काफी दयनीय और सोचनीय हो गई है । जिसके विरोध में दिनांक 09.10.2018 को दिन में 10.30 बजे से जिला मुख्यालय सरपतहा, ज्ञानपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा कांग्रेस जनों के साथ धरना देगी।जिसमे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियो, व स्व. रामजी मिश्र के परिवार से सहानुभूति रखने वाले संगठनों, व्यक्तियों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचकर स्व. रामजी मिश्र के परिवार को सरकारी सहायता दिलवाने के मुहिम को सफल बनाने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट