गोपीगंज में डेंगू टाइफाइड का प्रकोप, मरीजों से पटाअस्पताल

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज । सोनिया तालाब निवासी हर्ष तिवारी 7 वर्ष पुत्र राधाकृष्णन तिवारी आयुष 16 वर्ष पुत्र विष्णु तिवारी अचारी मार्केट निवासी सूरज दुबे 26 वर्ष सहित कई अन्य लोगों की सूचना है कि मलेरिया टाइफाइड डेंगू जैसे संक्रामक रोगों से ग्रसित  पाए गए  तत्काल  श्री गुप्त अस्पताल वाराणसी के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा रेफर किया गया नगर में डेंगू जैसे रोग तेजी से फैल रहा है जिससे किसी भी समय अचानक डेंगू से पीड़ित होने से आनन-फानन में श्री गुप्त अस्पताल के लिए अचानक रेफर कर देते हैं स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में तैनात चिकित्सक इलाज करने से हाथ खड़ा कर देते हैं जिससे डेंगू पीड़ित के परिजनों का सुनकर होश उड़ जाता है बताया जाता है कि डेंगू का इलाज संभव नहीं है भदोही जिले में नहीं यहां जांच केंद्रो पर सही  तरीके से जांच रिपोर्ट नही देते हैं स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक को भी अवगत कराया गया फिर भी उन्होंने अनसुना कर मरीजों को टालमटोल कर देते हैं यहां तक कि सामुदायिक स्वास्थ्य में चिकित्सक भी 10 साल से अधिक एक ही जगह पर पोस्टिंग लेकर मनमानी करते हुए मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं डीएलसी यमल सी जांच लिख कर बाहर जांच कराते हैं ताकि जांच और दवा का कमीशन बन सके रामभरोसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का यही है हाल ही में डेंगू के बारे में तरुण मित्र के क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र दुबे ने जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डेंगू के बारे में जानने का प्रयास करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 आशुतोष पांडे से डेंगू संबंधित बीमारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हमारे स्टाफ भी डेगू संदिग्ध पाए गए हैं किट द्वारा जांच कराया गया तो डॉक्टर राजवीर कौर डॉक्टर असलम डॉक्टर प्रतिमा सिंह  नर्स इंदु देवी के बारे में चिकित्सा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है जिन्होंने कहा कि इसे हम डीएनए लेबल का जांच कराए जाने के बाद ही सही पता लग पाएगा जिसको लेकर नगर के आम जनमानस में डेंगू का स्थाई इलाज के बारे में उच्च अधिकारी से मांग करते हुए  उचित इलाज का व्यवस्था तत्काल किया जाए ताकि आम जनमानस को  ऐसे संक्रामक रोगों से बच सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट