पितरों का नाम लेकर किया गया तर्पण

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर(भदोही)। ''पितृ देवो भव मातृ देवो भव'' पूर्वजों के आस्था का पर्व पितृ विसर्जन पर सोमवार को पूरी श्रद्धा के साथ अपने पितरों को पिंडदान, तर्पण एवं जलांजली देखकर पूर्वजों को याद किया गया। सोमवार को स्थानीय रामपुर गंगा घाट बिहरोज पुर गंगा घाट भोगांव गंगा घाट सेमराध नाथ गंगा घाट ग्लोरी एवं चतुर्मुख गंगा घाट आदि क्षेत्रों में लाखों लोगों ने पितृ तर्पण पितृ विसर्जन के अवसर पर पिंडदान क्रिया के द्वारा जो मुंडन संस्कार करा कर अपने-अपने पितरों को एवं गंगा घाटों को उपस्थित ब्राह्मणों पंडित यजमानो को दान दक्षिणा और अन्न का दान देकर अपने अपने पितरों को संतुष्ट करने का प्रयास किया। पर मुहूर्त के अनुसार हजारों की संख्या में लोगों द्वारा अपने पूर्वजों को तर्पण ,पिंडदान, तिल दान आदि श्राद्ध कर्म किया गया। इस अवसर पर गंगा घाटों पर भारी भीड़ रही । एक पखवारे से पूर्वजों की शांति के लिए चल रहा है। यह पितृ-विसर्जन विधि विधान के साथ संपन्न हो गया ।इस मौके पर घाटों पर विशेष चहल-पहल रही।पितृपक्ष के बारे में आस्था है कि इस पक्ष में पितरों को तर्पण करने दान करने से पूर्वज खुश होते हैं ,और अपने वंश को आशीर्वाद देते हैं ।पूर्वजों के खुश  होने से व्यापार वृद्धि और वंश की वृद्धि होती है ।साथ ही परिवार में सुख शांति रहती है । इस अवसर पर रामपुर गंगा घाट पर मेले जैसी भीड़ भाड़ लगी रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट