बूथ एवं सेक्टर स्तरीय सम्मेलन में सपाइयों ने भरी हुंकार

रिपोर्ट-कमरुनीसा सोनकर

भदोही। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ एवं सेक्टर स्तरीय सम्मेलन को लेकर सोमवार को औराई विधान सभा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी रहे। सम्मेलन में औराई विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथ एवं सेक्टर अध्यक्ष मौजूद रहे। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी ने सभी बूथ एवं सेक्टर अध्यक्षो व कार्यकर्ता को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जहां बात कही तो वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने की भी बात कही। श्री सिद्दीकी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था डूबने की तरफ बढ़ रही है।नोटबंदी ने देशवासियो की आर्थिक हैसियत को गिराने का काम किया है। भारत में भुखमरी की दर लगातार बढ़ रही है।  गन्ना किसानों का कई हजार करोड़ रूपए अभी तक बकाया है। शिक्षा का स्तर निरंतर गिर रहा है भ्रष्टाचार निरंतर बढ़ रहा है।कहा कि उत्तरप्रदेश में बढ़ रहे अपराध,डकैती,गुंडागर्दी भृष्टाचार,ध्वस्त कानून व्यवस्था, बढ़ती वेरोजगारी व छात्रों और महिलाओं पर हो रहा अत्याचार पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोत्तरी आदि कई समस्याएं चरम सीमा पर है। सम्मेलन की अध्यक्षता औराई विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव संचालन सपा ज़िला उपाध्यक्ष कलल्लू सिंह ने किया। सम्मेलन को संबोधित ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक मधुबाला पासी, पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग, डॉ आरके पटेल, कुंवर प्रमोद चंद मौर्या, कमलाशंकर महतो, नंदकुमार मौर्या, उमेश कुमार बिंद ननकू, रामयज्ञ पाल हिर्दय नारायण प्रजापति,संजय सिंह, जमील अंसारी, मुन्ना खान, विनोद  बेचूराम यादव, नोमान अहमद, मुख्तार हाशमी, बाबा यादव खलीफा रीता वर्मा आदि लोगो ने संबोधित किया। वहीं विजय सोनकर, प्रदीप यादव, संतोष यादव, पन्ना लाल यादव, शोभनाथ यादव रविशंकर यादव, घनश्याम पासी, योगेश यादव, प्रमोद यादव, चंदन यादव, रवि यादव, कमलेश प्रजापति,श्यामधर यादव बब्बू, संतलाल यादव, लीलावती देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट