छात्र संघ चुनाव की तिथि न घोषित होने से छात्रो का आमरण अनशन शुरु

रिपोर्ट-दीपक यादव 

ज्ञानपुर । भदोही जनपद के ज्ञानपुर मे काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेताओं द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया था लेकिन इसी बीच ज्ञानपुर एस. डी. एम. अमृता सिंह और पुलिस उपाधीक्षक द्वारा  यह आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराने के बाद यह कहा गया कि सोमवार को जिलाधिकारी महोदय से बात करके तिथि कि घोषणा करा दी जाएगी लेकिन इसके पश्चात तीन दिन गुजर गए और न ही कोई निर्णय लिया गया और न ही कोई बात हुई छात्रसंघ चुनाव न होने से तमाम छात्र नेताओं में आक्रोश है और प्रदेश सरकार पर गुस्सा फोड़ रहे है जिसके बाद छात्र नेताओं ने यह निर्णय लिया है कि हम लोगो के साथ धोखा हुआ है और इसी बात और गुस्से के साथ आज से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जा रहे हैं महाविद्यालय गेट पर काफी संख्या में छात्र नेताओं का जमघट लगा हुआ है सुबह से अभी तक न ही को अधिकारी आया और न ही महाविद्यालय प्रशाशन जिसमें मुख्य रूप से आमरण अनशन में लवकुश यादव अध्यक्ष प्रत्यासी दीपक कुमार यादव उपाध्यक्ष प्रत्यासी,दीपक प्रताप सिंह यादव, छात्रसंघ महामंत्री,प्रथम पांडेय, श्रेया मालवीय,सुमित सोनकर,दीपेश मित्रा,दीपक दुबे,संतोष यादव,रजत शुक्ला,इत्यादि छात्र नेताओं की उपस्थिति है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट