स्वच्छता अभियान में ओडीएफ घोषित 25 वार्डों में गोपीगंज पालिका की घपले बाजी

रिपोर्ट-राम मनोहर अग्निहोत्री 

गोपीगंज, भदोही। गोपीगंज नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी नगर पालिका के 25 वार्डों के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ओडीएफ किए जाने के बावजूद भी ऑनलाइन फार्म किसके आदेश से जमा करवा रहा है एवं सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है गोपीगंज नगर के नागरिकों के लिए मामला समझ से परे बताया जा रहा है। ज्ञातव्य है किनगर पालिका परिषद गोपीगंज द्वारा पत्रांक संख्या 498/ 2018 दिनांक 28/09/2018 को स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर के 25 वार्डों कोओ.डी.एफ. घोषित कर शासन को पत्र प्रेषित कर चुके हैं।परंतु आज भी नगर पालिका परिषद गोपीगंज के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म को लिया जा रहा है। एवं जांच कार्यवाही करने के उपरांत उनके खातों में पैसे डाले जा रहे हैं। जब नगर पालिका परिषद गोपीगंज को ओडियफ़ घोषित करके शासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका है ।तो इस तरह की कार्यवाही किस आधार पर की जा रही है। यह जांच का विषय है क्या सभी शौचालयो का निर्माण पूरा हो चुका क्या सभी को दूसरी क़िस्त दे दी गयी क्या जिन लोगो ने पहली किस्त सुबिधा शुल्क के आधार पर पायी उन्होंने निर्माण शुरू किया। जिन्होंने नही शुरू किया क्या उनके खिलाफ वसूली की कार्यवाही की गई, यह सब जांच का विषय है । यह जानकारी भाजपा सभासद नरेंद्र दूबे ने देते हुए अधिशासी अधिकारी पर धांधली बरतने का आरोप लगाया। कहा कि अभी तक सभी लाभार्थियों को फाइनल किस्त भी नहीं दिया गया। उसके पहले 25 वार्ड को ओडीएफ घोषित करने का कार्यवाही की जा रही हैl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट