''मतदाता सावधान''बाटी चोखा आयोजन गांव-गांव मनाने का कार्यक्रम करेगी सपा

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर, भदोही। जनपद भदोही मे चलाए जा रहे समाजवादी पार्टी पिछड़ा,अति पिछड़ा दलित जोड़ों अभियान के तहत एक चौपाल गांव दत्तीपुर कोटवा के पास पर आहूत किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं में सावधान जागरूकता अभियान जिले के गांव गांव में ''बाटी चोखा समाधान मतदाता सावधान'' सपा पार्टी से गरीबों मजदूरों मजलूमो कमजोर वर्ग के लोगों को जोड़ने के अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम अलग से जोड़ा गया। जिसमें बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट  मे नाम बढ़ाने पर चर्चा हुई । पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हिर्दय नारायण प्रजापति ने कहा कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर एक एक वोट बढ़ाने का काम करे वोट कि ताकत से ही भा. ज. पा.को सत्ता दूर किया जा सकता है डा़ आर,के,पटेल ने नाम बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनता 2019 के चुनाव में भा,ज,पा, सत्ता दूर करने का काम करेगी। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से घनश्याम पासी रविशंकर यादव  कैलाश प्रजापति जटाशंकर प्रजापति केशनराण यादव रामलाल मौया महेश यादव  मुलायम ज्वाला मनोज कनौजिया रामनाथ बिन्द राजन सभाजित संदिप रामनारायण मनोज सलाउददी अंसारी बबलु जीतलाल पटेल जगदीश रामरथी महेश गुप्ता राजेश यादव अध्यक्षता नन्हे बिन्द संचालन संतोष ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट