बजरंगबली थाने में, बजरंगबली की मूर्ति को पुलिस ने लिया कब्जे में

जौनपुर (खुटहन)- बजरंगबली थाने में, बजरंगबली की मूर्ति को पुलिस ने लिया कब्जे में बजरंगबली की मूर्ति को लेकर प्रशासन व ग्रामीण आमने-सामने प्रशासन द्वारा हटायी गयी मूर्ति को गांव की महिलाओं ने उसी स्थान पर पुनः स्थापित कर शुरू किया पूजा-अर्चना उप जिलाधिकारी द्वारा गॉव में ही दूसरी जमीन उपलब्ध कराए जाने के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत खुटहन। क्षेत्र के संजरपुर गांव मे कुशखास के बीच भूमि मे उभरी मिली बजरंगबली की मूर्ति का मामला गहराता जा रहा है। मूर्ति स्थल को लेकर प्रशासन एवं ग्रामीण आमने सामने हो गये। कुछ देर बाद बजरंग दल तथा हिन्दू युवा वाहिनी के लोग भी मौके पर पहुँच गये। काफी देर तक मान मनौव्वल के बाद अन्ततः मामला शांत की ओर बढ़ा। उप जिलाधिकारी राकेश वर्मा के आश्वासन पर कि गॉव में ही दूसरी जगह सरकारी जमीन पर मूर्ति स्थापित कर मंदिर निर्माण कराया जाएगा। गौरतलब है कि शनिवार को प्रशासन द्वारा मूर्ति खुदवाकर दूसरे स्थान पर रखवा दिए जाने से गांव की महिलाएं आक्रोशित हो गयी। मिट्टी में उभरी हुई मूर्ति मिलने के पहले दिन ही ग्रामीणो ने जयकारे के साथ उसी स्थान पर मंदिर बनवाने का एलान कर दिया था। उक्त जमीन सरकारी होने के चलते गांव के मंसूर अली की शिकायत पर शनिवार की शाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे उप जिलाधिकारी ने मूर्ति निकलवा कर बगल पीपल के पेड़ के पास रखवा दिया था। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को पुनः उसी स्थान पर मूर्ति लाकर रख, फिर से पूजन अर्चन शुरू कर दिया। विभिन्न संगठनों के लोग और ग्रामीणों ने मूर्ति को पुनः वहीं पर गाड़ने के लिये प्रयास कर रहे थे। जिसकी सूचना पर पुनः उप जिलाधिकारी को किसी ने दूरभाष से दिया। जिस पर एक बार फिर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी खुटहन वीरेंद्र कुमार बरवार सहित सभी थानों की फोर्स व पीएसी के साथ गांव पहुंचे। पुलिस बल के पहुंचने की सूचना पर गॉव की दर्जनों महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया। बजरंग दल, हिन्दू युवा वाहिनी, विश्व हिंदु परिषद व ग्रामीण लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। जिस पर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि हम बगल की जमीन पर बजरंगबली की मूर्ति लगाने के लिए जमीन देंगे और हमें 2 दिन का समय चाहिए। जिस पर ग्रामीण व संगठन के लोग तैयार हुए। तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ। महिलाएं तब और आक्रोशित हो गयी जब प्रशासन बजरंग बली की मूर्ति को अपने साथ ले जाकर थाने में रख दिया। फिलहाल पुलिस और पीएसी के जवान घटनास्थल पर जमे रहे और फोन के माध्यम से जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक बार-बार अपने अधिनस्थों से सूचना लेते रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट