राधा कृष्ण मंदिर निर्माण विवाद मामले में, जांच के लिए आए अधिकारी

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही। नगर पालिका के पीछे अति प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में हो रहे विकास कार्य को कुछ वांछनीय तत्वों ने गतिरोध उत्पन्न किया जिसको लेकर मंगलम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर मंदिर का अवलोकन करते हुये नायब तहसीलदार ज्ञानपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारतीय, लेखपाल बेलाल अहमद कोतवाली निरीक्षक श्रीधर पांडे चौकी प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी सहित मंगलम सेवा समिति के कार्यकर्ता कृष्ण कुमार खटाई भाजपा जिला उपाध्यक्ष सपना दुबे, गुड्डू जायसवाल,अरुण कुमार मुन्ना दुबे, मोहम्मद दिलदार, दीपक मोदनवाल, राजीव कुमार, जगदीश उमर, सूरज दुबे  सुहेलदेव राजभर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बताया जाता है कि मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्य  में जबर जस्ती गतिरोध उत्पन्न कर रहे हैं। लोगों जिससे कोई लेना देना नहीं है उक्त मामले में जांचोपरांत जिला के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने राधा कृष्ण मंदिर सोनिया तालाब के निर्माण में अनावश्यक रूप से  गतिरोध उत्पन्न करने के मामले में मंदिर निर्माण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट