कचरे का घर बनी सुन्दर झील

सत्यवेन्द्र यादव आजाद

इलाहाबाद । यूँ तो स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए चन्द्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज मे लोगो से सुविधा शुल्क लिया जाता है लेकिन सफाई के नाम पर एकदम शून्य  है मामला है झील का निर्माण के समय यह सुन्दर थी है आगन्तुको के आकर्षण का केंद्र थी लेकिन अब यह साफ़ सफाई समय पर न होने और सफाई के बाद कचड़ा वही पर छोड़ने प्रशासन की लापरवाही के कारण झील अपनी सुन्दरता खो रही है

कंपनी बाग की झील का हाल, कुछ समय पहले झील में जमी थी काई। उसके बाद कुछ काई निकाली गई लेकिन किनारों पर और बाहर छोड़ दी गयी। अब ये सूखकर झील की सुंदरता में बढ़ोत्तरी कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट