भरत मिलाप के आयोजन से बढ़ता है भाईचारा - सांसद मस्त

गोपीगंज । मौका था गोपीगंज नगर का ऐतिहासिक भरत मिलाप का हजारो हजार की संख्या में उमड़े भारी जनशैलाब के बीच जब भगवान श्री राम ने भरत को गले लगाया तो जय श्री राम के गगन भेदी नारो से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा भजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/भदोही सांसद मा0 वीरेंद्र सिंह मस्त ने लोगो को भरत मिलाप की बधाई देते हुए कहा भरत मिलाप के आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है चिंटू बघेल ने वीरेंद्र सिंह मस्त व नगर पालिका परिषद गोपीगंज के चेयरमैन प्रहलाद दास गुप्ता सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेट कर स्वागत किया पुर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी के गीतों का जादू इस प्रकार लोगो के सर चढ़ के बोल रहा था कि लाग विमानों पर भारी पड़े परदेशी सांसद जी के स्वागत गीत के बाद भोजपुरी गीतों की जब शुरुआत हुई तो मेले की सबसे ज्यादा भीड परदेशी को देखने व सुनने के लिए ही देखी गयी परदेशी ने जब खुले मंच से पूछा लाग विमान देखेगे की गाना सुननेगे तो एक सुर में लोगो हाथ उठाके कहा परदेशी का गाना सुनेगे स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए शौचालय जरूरी बा गीत भी मेले में गुज रहा था इलहाबाद की गायिका सोनाली ने भी कई गीत गाकर महफ़िल में शमा बांध दिया कार्यक्रम के समापन पर परदेशी संग सेल्फी लेने के लिए लोगो मे इस प्रकार से होड़ लग गयी कि कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी इस मौके पर चिंटू बघेल,राईप न्यूज चैनल के डायरेक्टर ई0 नदीम अहमद साहब, आलोक यादव ,शिव शंकर गुप्ता, अशोक जयसवाल सपना दुबे,सुनील मिस्र,नवीन,पिंकू,प्रहलाद दास गुप्ता, मुकेश,राज मिश्रा, सहित भारी संख्या में अडिशनल एस0 पी0 व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व थानाध्यक्ष गोपीगंज सहित भारी संख्या में भारी फोर्स के लोग मेले में सुरक्षा के दृष्टि से मौजद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट