शिक्षक भर्ती महापंचायत मे गरजे अभ्यर्थी

सत्यवेन्द्र यादव आजाद की रिपोर्ट

इलाहाबाद - 68,500 शिक्षक भर्ती में हुई धाँधली को लेकर प्रतियोगी छात्रों के गढ़ छोटा बघाड़ा प्रयागराज में महापंचायत लगाकर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गयी अग़र युवा- हितों पर आंच आयी तो छात्र -नौजवान सड़क-संसद तक इस सरकार का चलना मुश्किल कर देगा।

इस महासम्मेलन मे  इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी की प्रवक़्ता ऋचा सिंह जी ने भी शिरकत की और आन्दोलन कर रहे  अभर्थीयो को अपना समर्थन दिया साथ ही प्रमुख मांगे न पूरी होने पर सड़क से लेकर संसद तक आन्दोलन मे साथ रहने की बात कही उन्होने कहा की यह सरकार आज के युवाओ को बेरोजगार बनाकर धर्म के नाम पर उनको आपस मे लड़ाकर देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है 

सरकार के सामने रखी गई प्रमुख मांगे-

1. सभी 1 लाख 17 हज़ार अभ्यर्थियों का पुनर्मूल्यांकन हो

2. बचे हुए 27000 पदों पर नियुक्ति हो

3. पूर्व निर्धारित कटऑफ, जिसे परीक्षा में धांधली के लिये बदल दिया गया, पूर्व शासनादेश के अनुसार निर्धारित कटऑफ ही चयन का आधार हो

4.बेसिक शिक्षा मंत्री, पूरी शिक्षक भर्ती में घोर धांधली की ज़िम्मेदार बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का इस्तीफ़ा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट