एमबीएस अस्पताल का सबमर्सिबल पांच दिन से खराब, बोतलबंद पानी के सहारे मरीज.

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही।जिले के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में लगा समरसेबुल पम्प कई दिनों से खराब पड़ा है। इससे ओटी, वार्ड और शौचालयों में पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। साथ ही अस्पताल में पेयजल का संकट भी गहरा गया है। चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजन बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं। मजबूर होकर बाहर से बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर हैं। निःशुल्क दवा के नाम पर पहुंच रहे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में मरीज तो एक रूपये की पर्ची बनवाकर दवा लेने की उम्मीद रखता है। लेकिन गला तर करने के लिए उसे 20 रूपये का बोतल बंद पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बताते चलें कि  लगभग पांच दिन से खराब पड़े सबमर्सिबल पम्प ठीक कराने में अस्पताल प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। अस्पताल में जहां ओटी, वार्ड व शौचालयों में पानी की आवश्यकता पड़ती है। वहीं दूर-दराज से आने वाले गरीब मरीजों के साथ अस्पताल के दर्जनो कर्मचारियों तथा चिकित्सकों के सामने पेयजल सहित स्नान करने में भी कठिनाईयां उत्पन्न हो रही है। सूत्र बताते हैं कि सबमर्सिबल पम्प जल गया था। जहां मैकेनिक को 2 हजार 50 रूपये अस्पताल प्रशासन द्वारा देना है। लेकिन 2 हजार 50 रूपये के भुगतान की वजह से दूर-दराज से आने वाले मरीज हलकान हो रहे हैं। लगभग पांच दिन से खराब पड़े सबमर्सिबल पम्प के कारण महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में पेयजल संकट गहरा गया है। लेकिन अस्पताल प्रशासन पूरी तरह कुम्भगर्णीय नींद मे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट