कांग्रेस पार्टी ने दलितों का सच्चे अर्थों में उत्थान किया - राज बहादुर सिंह

ज्ञानपुर, भदोही। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार  की तरह  इस रविवार को भी  जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी भदोही के बैनर तले सुरियावां विकासखंड अंतर्गत का कौडर गांव के दलित बस्ती में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व राष्ट्रीय ध्वज रोहण किया गया। 

 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्री राजबहादुर सिंह जी ने कहा कि डॉक्टर भीमराव ने कहा था कि समाज की कुरीतियों को दूर करना व सामाजिक  समरूपता कायम रखने का मूल मंत्र शिक्षित बनो ,संगठित बनो ,संघर्ष करो का दिया था जिस की राह पर चलकर   निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया एवं संगठित रहने के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू कर सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में नौकरियां ,प्रगति के शिखर तक पहुंचाया ।आज दूसरी पार्टी के लोग अंबेडकर के सिद्धांतों को प्रभावित करते हुए वर्गों के बीच दरार डालने का काम कर रहे हैं एवं भारतीय संस्कृति पर प्रहार कर रहे है ।कांग्रेस सरकार की दौऱ में महत्वपूर्ण पदों पर सत्ता में दलित समाज के रंगों को ऊंचा दर्जा देकर कांग्रेस ने अंबेडकर के विचारों को जिंदा रखने का काम किया है।कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद नाजिम व संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वसीम अंसारी जी ने किया। इस अवसर परमुख्यरूपसेदीनानाथदूबे,मनोजनारायण , शमशादअली, राजेशयादव ,कमरुद्दीन अली, गुड्डू गौतम ,भरत यादव,पवन पर्ताप, लालमणि चौरसिया ,सुनीलयादव,शुभम ,दशरथ विंद, समरजीत यादव ,रोहित उपाध्याय, विभम शुक्ला इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट