अलग पूर्वांचल राज्य के लिए आप नेताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

रिपोर्ट-नमन साहू

सुरियावा,भदोही । आम आदमी पार्टी भदोही द्वारा पूर्वांचल राज्य बनाओ हस्ताक्षर अभियान के तहत रविवार को सुबह  10:00 बजे से भदोही विधानसभा के नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड नम्बर 7 इन्द्रा नगर मे मिडिल स्कूल केे पास कैम्प लगा कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।और इन्द्रा नगर व शास्त्री नगर के वार्डों मे डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगो से पूर्वांचल राज्य गठन के लिऐ समर्थन मांगा, और सैकडो लोगो ने हस्ताक्षर फार्म भरते हुये। पूर्वांचल राज्य की स्थापना हेतु अपना समर्थन दिया।।इस अवसर पर आम आदमी के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान 12 अक्टूबर से चलाया जा रहा है।और 12 नवम्बर तक चलेगा। और उन्होंने कहा की 1 माह के भीतर पूर्वांचल के सभी जनपदों से 50 लाख हस्ताक्षर कराकर पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष रखेगी। उत्तर प्रदेश को चार छोटे राज्यों मे विभजित को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जो क्रमशः बुंदेलखंड प्रदेश ,अवध प्रदेश, पूर्वांचल प्रदेश एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनाने की मांग की गई है! जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भदोही के सभी तीनो विधानसभाओं में हस्ताक्षर अभियान चला रही है।और जनता का जम कर समर्थन मिल रहा है।और अब तक 10 हजार हस्ताक्षर फार्म भरे जा चुके है। इस अवसर पर उपस्थित रहे।हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं जिसमें किसान प्रकोष्ठ के प्रभारी महेन्द्र नाथ पाल जी,छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संदीप यादव जी,सुरियावां मे पार्टी केसंस्थापक रहे राजेश मौर्या जी,बाल कृष्ण जी,राजेंद्र पाल जी,खालीक जी,मंगेश यादव जी, उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट