अभोली संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी पर धन वसूली का मामला

अधिकारी शांति देवी पर हो कार्यवाई अन्यथा किया जाय हमारा सामूहिक स्थलांतर - कर्मचारी 


अधिकारी शांति देवी करती है कर्मचारियों का उत्पीड़न व अभद्र व्यवहार 



भदोही । विकास खण्ड अभोली में नियुक्त संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी शांति देवी पर उनके ही विभाग ने उत्पीड़न व धन वसूली का आरोप लगाते हुए उनपर कड़ी कार्यवाई करने की मांग भदोही जिला अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद से किया है उन्होंने तो यहां तक कह डाला है कि या तो उनपर कारवाई हो अन्यथा सभी कर्मचारियों का सामूहिक स्थलान्तर किया जाय ।

  अभोली विकास खण्ड में नियुक्त संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी शांति देवी पर उनके ही कर्मचारियों ने कार्यवाई करने की मांग जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद से करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी शांती देवी उनके साथ अभद्र व्यवहार करती है उनका उत्पीड़न किया जाता है इतना ही नही वे पैसों की भी मांग करती है इसके संदर्भ में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को भी निवेदन पत्र देते हुए बताया है कि अधिकारी शांति देवी किसी भी शासकीय कार्य मे अधीनस्थ कर्मचारियों को दोषी बनाना अपना कर्तव्य समझती है कार्यालयीन समय मे जब इनसे मिलने आम जनता आती है तो वे यह कहती है कि सब काम कार्यालय के बाबू लोग करते है उनसे मिलिए वृद्धा, विधवा, विकलांग व शादी अनुदान पत्रों पर डिजिटल हस्ताक्षर करने में वे हिला हवाला करती है जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है और वे जनसामान्य के कोप का भाजन बनते है यही नही स्पेशल कॉम्पोनेन्ट के आवेदन पत्रों पर भी हस्ताक्षर करने में आनाकानी करती है वे सिर्फ उपस्थित पंजिका का ही निरीक्षण करती है यही वे अपना कार्य समझती है यदि इस दौरान कोई पुराने संबंधित कार्यो का प्रकरण आ जाता है तो कहती है कि मैं पुराने कार्यो पर हस्ताक्षर नही करूंगी इनकी शिकायत आम जनता भी करती रहती है शांति देवी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को डरा धमकाकर ब्लैक करती है सिर्फ यही नही यदि सहायक विकास अधिकारी गण क्षेत्र में भ्रमण पर चले जाते है और इस दौरान वे कार्यालय में आ जाती है तो बिना स्थिति को जाने उन्हें अनुपस्थित कर देती है शांति देवी जिस पद पर अधीनस्थ है उनमें उस पद के अनुरूप कोई भी गुण नही है इनके इन्ही क्रियाकलापो से त्रस्त कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी से सामूहिक स्थलांतर की मांग किया है यह मांग पत्रिका पर सभी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर अधिकारी शांति देवी के कार्यो पर सवालिया निशान लगा दिया है खैर उनकी मांग पर मुख्य खंड विकास अधिकारी व जिलाधिकारी क्या रुख अपनाते है इसपर सभी कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट