सड़क सुरक्षा,यातायात नियमों का पुलिस,कड़ाई से पालन कराएं - पुलिस अधीक्षक

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही ।। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन कैम्पस में यातायात जागरुकता अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया और वाहन चालकों से सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।यातायात जागरुकता अभियान में  मौजूद लोगों को संबोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक ने अपील किया कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या अन्य किसी भी प्रकार की मौतों से ज्यादा है। इसलिए हम लोगो को स्वयं के साथ साथ दूसरों को यातायात नियमों के पालन के प्रति सचेत और जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिडम्बना ही है कि लोग यातायात नियमो का पालन अपनी सुरक्षा न समझकर बल्कि डर और कानूनी कार्रवाई से करते हैं।उन्होंने अपील किया कि अभिभावक अपने बच्चों को 18 वर्ष से पहले वाहन न चलाने दें और हेलमेट अनिर्वाय रूप से लगाने के लिए कहें। एआरटीओ ने कहा कि सड़कों पर लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है। जिससे वाहन दुर्घटनाओं मे बेतहाशा वृद्धि हुई है। इन दुर्घटनाओं मे अक्सर लोगों की जान चली जाती है। इससे बचाव के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। चेकिंग के दौरान अक्सर देखने मे आता है कि स्कूल जाने वाले बच्चे बगैर हेलमेट के ट्रिपलिंग कर रहे है। इससे बचने की जरूरत है। उन्होने अभिभावकों से बच्चों की इन गतिविधियों पर लगाम लगाने की अपील की।सहायक सम्भागीय अधिकारी सत्येंद्र यादव ने भी यातायात नियमों की जानकारी दी।यातायात प्रभारी जय प्रकाश यादव ने कहा कि वाहनों से अवैध वसूली करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक डा० संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव,प्रतिसार निरीक्षक,यातायात प्रभारी जय प्रकाश आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान यातायात माह नवम्बर 2018 का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने रैली को हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया।रैली में सेंट थामस विद्यालय के ज्यादातर छात्र-छात्राएं शामिल रही।कार्यक्रम में मुख्य रुप सेपुलिस उपाधीक्षक डा०संजय कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी, यादवेंद्र यादव,रामकरन,पवनकुमार,के अलावा अन्य प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट