जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे से बह रहा सीवर का गंदापानी नागरिक परेशान

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज, भदोही ।। गोपीगंज नगर पालिका परिषद के राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ी चौराहे से होकर सदर मुहाल होते हुए रामपुर घाट जाने वाले मार्ग पर कई दिनों से सीवर (नाली) का गंदा पानी बहने से उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों,नागरिकों का पैदल चलना दूभर हो गया है। नागरिकों ने इस दिशा में फौरी कार्यवाही की पालिका परिषद से मांग की है। ज्ञातव्य है कि नगर पालिका की लापरवाही से जी.टी रोड बड़ी चौराहा पर सदर मोहाल की तरफ मोड़ने वाले रास्ते पर जल निगम की पाइप लाइन कई दिनों से टूटी पड़ी है। जिससे कि पीने का स्वच्छ पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण सड़क पर काफी दूर तक पानी बह रहाहै। जबकि जनहित में नगर पालिका परिषद को उक्त दिशा में तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यकता है परंतु अधिकारियों कर्मचारियों को सीवर के बह रहे गंदे पानी और पीने के स्वच्छ जल के लिए जल निगम द्वारा खोदे गये गड्ढे के द्वारा उत्पन्न  समस्या को सुलझाने की दिशा में कदम न उठाया जाना नगर के नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है ।उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल एवं महामंत्री दिनेश उमर वैश्य ने एक संयुक्त बयान में पालिका प्रशासन के उच्चाधिकारियों से अति शीघ्र समस्या के निदान की मांग की गई नेता द्वय ने कहा कि आवश्यक है लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मांग करता है जनहित को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट