भदोही जनपद में खुलेआम बिक रहा तेजाब,कार्यवाही नहीं

रिपोर्ट-दीपक यादव 

भदोही ।। नियम और आदेश शायद महज लोगों की तसल्ली के लिए ही जारी किए जाते हैं। निचले स्तर तक उनका पालन कराने की जहमत ही नहीं की जाती । तेजाब बिक्री के मामले में सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार के आदेशों का भी यही हश्र हुआ ।जनपद में अगर इन आदेशों का पालन होता तो आधी आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित हो जातीआपको बता दें कि एसिड अटैक की गंभीरता के मद्देनजर सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया इसके बाद प्रदेश सरकार ने 19 अगस्त 2017 से तेजाब की बिक्री के लिए शर्तें लागू कर दी इसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र के लोग तेजाब नहीं खरीद सकते। तेजाब की मात्रा पहचान पत्र सहित खरीददार का नाम पता और खरीद का उद्देश दर्ज होना चाहिए, साथ ही 15 दिनों में संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट को दुकान पंजीकरण आदि की सूचना विक्रेता को उपलब्ध करानी चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश हैं । शर्तें लागू हुए सालों से अधिक लगभग 15 माह बीत गए हैं और नियमों का उल्लंघन हो रहा है ।अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई ।यही नहीं नियमों के पालन के लिए कोई अधिकारी जिम्मेदारी लेते नजर नहीं आ रहे हैं । भदोही के कई स्थानों पर तेजाब की खुलेआम बिक्री की जा रही है इससे संबंधित कोर्ट के निर्देश पर सरकारों ने सख्त कानून बनाए हैं। लेकिन क्या इन कानूनों की पालना व्यवस्थित ढंग से हो रही है ।इसके बाबत कोई भी एक्शन प्लान नहीं बनाया गया है ।ज्यादातर दुकानों पर आज भी बिना लाइसेंस के ही एसिड का कारोबार होता है। बताया जाता है कि भदोही कस्बे के अलावा गोपीगंज ,खमरिया ,माधोसिंह घोंसियांआदि बाजारों में तेजाब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। जिले के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है ।किसी भी समय गंभीर घटना घट सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट