दीपावली की रात एक परिवार पर बरसा कहर

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही ।। गोपीगंज नगर क्षेत्र के पड़ाव स्थित गुलाब धर मिश्र इंटर कालेज के मैदान मे बुधवार की देर रात ट्रांसफार्मर से निकला हाईटेंशन का तार टूट कर गिर जाने से तीन लोग गम्भीर रुप से झुलस गये वही उनके ही परिवार के लगभग दो दर्जन लोग बाल बाल बच गए। घटना के चलते चलते जहां नगर की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई वहीं आसपास खड़े आधा दर्जन वाहनों मे से एक वाहन का चारो टायर फट गया।घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस झुलसे वृद्ध सहित दो युवको को को अस्पताल पहुंचाया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि,मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला निवासी बंजारा समुदाय के एक ही परिवार से जुड़े लोग मैदान के पास टेंट लगाकर दवा बेचने का काम कर रहे थे।पूरे परिवार के लोग दीपावली मनाकर रात मे अपने अपने टेंट मे गहरी नीद मे थे।इस दौरान लगभग दो बजे रात 11हजार का तार टूट कर गिर पड़ा।गिरे तार के पास ही उनके मिनी बस सहित आधा दर्जन खड़े अन्य वाहन का टायर जलने लगा तो बाहर निकल कर उसे बचाने के प्रयास मे गोपाल सिंह 70 उनका दामाद उदय सिंह 30 व पुत्र श्याम सिंह गम्भीर रुप से झुलस गये।उनकी सतर्कता से परिवार के लोग सुरक्षित बच गए वही एक जीप का चारो टायर फट गया।घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस बिजली आपूर्ति बंद करा दिया। गम्भीर रुप से झुलसे तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट