गरीब की बेटी की पुलिस में भर्ती बेटी ने बढ़ाई गांव की शान

रिपोर्ट-राम मोहनअग्निहोत्री

गोपीगज,भदोही। ''होनहार बिरवान के होत चिकने पात''उक्त कहावत कहावत को चरितार्थ कर दिखाया एक गरीब मजदूर की बेटी ने पुलिस की नौकरी ज्वाइन करके वह जब अपने गांव आई तो माता-पिता सहित परिवार एवं गांव के लोगों में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा लोग उसके घरों पर जाकर बधाई देते नजर आए,गरीबी,बेबसी, और लाचारी के बीच  यदि परिवार में कहीं खुशी का माहौल हो तो परिजन फुले नहीं समाते ऐसी खुशी मिलते ही परिवार ही नहीं पूरा गांव जश्न के माहौल में डूब जाता है ऐसा ही मामला कोतवाली गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर घाट का रहा  जहां गरीबी की मार झेल  कर भी पिता ने किसी तरह अपनी पुत्री को पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाने का बीड़ा उठाया की उसकी कामयाबी पर हर व्यक्ति खुशी से फूला नहीं समाया तो पिता ने जब पहली बार अपनी पुत्री को पुलिस की वर्दी में देखा तो वह अपनी खुशी को आंसुओं की धार से रोक पाने में सफल नहीं हुआ बताया जाता है कि रामपुर घाट निवासी दयाराम वर्मा जो पेशे से मजदूर हैं और राजगीर का कार्य करते हैं अपने भरे पूरे परिवार में सभी बच्चों का लालन पालन व महंगाई के दौर में परवरिश करने के साथ ही साथ अपने आंखों में अपनी पुत्री सीमा के लिए भी कुछ सपने संजोए हुए थे इस लड़ाई में पिता का साथ और पिता के सपनों को सजाने में सीमा ने भी कम मेहनत नहीं की और सीमा ने अंत में ठान लिया कि वह अपने पिता के सपनों को जरूर पूरा करेगी तमाम समस्याएं पारिवारिक जनों के साथ  जिम्मेदारियों के बीच सीमा ने बड़े ही मेहनत और लगन से संत विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल तथा इंटर की पढ़ाई करने के बाद जंगीगंज स्थित राम देव डिग्री कॉलेज से बीएससी कंप्लीट किया इसके बाद उपरदहा हडिया से बीटीसी की भी पढ़ाई जारी रखी सीमा ने बताया कि पांच भाई दिगंबर चंदन सूरज दीपक कथा रिंकू के साथ बड़ी बहन रानी और श्वेता की शादी का बोझ भी पिता के कंधों पर ही रहा पिता और भाइयों की मेहनत का परिणाम रहा कि इतने बड़े परिवार का खर्च और परेशानियों का सामना करते हुए मेरी पढ़ाई अंततः जारी रखी गई और सीमा इन दिनों बरेली के पुलिस लाइंस से जब वापस पुलिस की वर्दी में घर लौटी तो पूरे गांव में जश्न का माहौल हो गया परिजनों में खुशियां छा गई इसी खुशी को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने रामपुर घाट स्थित गंगा के किनारे मां गंगा का विधि पूजन अर्चन कर गाजे-बाजे के साथ गंगा मां की आरती कराई गई तथा ग्रामीणों में मिठाइयां भी बांटी गई ।

स्कूल के प्रधानाचार्य सहित लोगों ने दी बधाई

संत विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय त्रिपाठी ने सीमा वर्मा के पुलिस बनने पर उसे बधाई दी और बताया कि सीमा शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रही और उसकी लग्न तथा उसके मेहनत को देखते हुए हम लोगों ने भी उसकी पढ़ाई में सहयोग में कोई कमी नहीं आने दी और सीमा की मेहनत का ही परिणाम है कि उसने विद्यालय के साथ साथ गांव का भी नाम रोशन किया बधाई देने वालों में घनश्याम सेठ सभासद कोमल मोदनवाल कोइरी वर्मा बिंदु वर्मा बाबा शीतला प्रसाद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट