नकली शराब बेचने वाले तस्करों पर कारवाई से कतराती है पुलिस.

नकली शराब बेचने वाले तस्करों पर कारवाई से कतराती है पुलिस.

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज भदोही । जनपद में जहरीली शराब से दर्जनों गरीबों के घर परिवार उजाड़ चुके हैं। कालीन नगरी भदोही चौरी और औराई में शराब माफिया किसी करनी के नहीं छोड़े हैं। आलम यह है कि इन दिनों औराई, सुरियावां, दुर्गागंज तथा चौरी अवैध मादक पदार्थों के तस्करी के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। आरोप है कि ऐसे लोगों को ऊंची रसूख रखने वालों का संरक्षण जो मिला हुआ है। बताते चलें कि इधर बीच सुरियावां थाना क्षेत्र के गुआली में पकड़े गए अवैध शराब की खेप नेपाल से लेकर एम.पी. तक तस्करों की फेहरिश्त से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसी तरह चौरी, तटवर्ती क्षेत्र डीघ और पशिचमी सीमा ऊंज भी इससे अछूता नहीं है। सबसे अहम सवाल यह कि आखिरकार पुलिस का फंडा तस्करों तक क्यों पहुंच कर मात्र संचु करने वालों तक ही रौबगालिब हो पाता है और असली गुनहगारों को बार बार मिल रही मोहलत रंग पर रंग गुल खिलाती जा रही है। औराई क्षेत्र पर नजर दौड़ाई जाय तो यह एरिया भी पुलिस के लिए कम चुनौती देने वाला साबित होता जा रहा है। इतनी सख्ती के बाद भी गै जनपद और गै प्रांतीय शराब की आवक ने लोगों को संशय में डाल दिया है। आखिरकार इस पर अंकुश लगेगा या फिर नहीं यह तो समय की दरकार है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट