आरपीएफ की सतर्कता से मिला महिला को ट्रेन में छूटा बैग नकदी सहित बैग में था लाखों का आभूषण

ठाणे। मुलुंड आरपीएफ ने ईमानदारी का परिचय देते हुए ट्रेन में भूला बैग महिला को सकुशल वापस लौटा दिया जिसमें नगदी सहित लाखों का आभूषण था। अपना सामान पाकर महिला महिला बहुत खुश थी, और आरपीएफ स्टाफ के कार्य  की बार बार सराहना कर  रही थी। शुक्रवार की शाम लगभग 7 से 8 के बीच में सीएसटी से कल्याण जाने वाली लोकल ट्रेन में महिला डिब्बे में एक महिला भांडुप तक यात्रा कर रही थी ।भांडुप में एक बैग ट्रेन भूल गई और दूसरा बैग लेकर घर चली गई। उसी में बोगी में यात्रा कर रही एक महिला मुंब्रा निवासी ने लावारिस बैग की जानकारी प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल प्रकाश मिश्रा को दिया। मिश्रा उक्त बैग को लेकर महिला के साथ आरपीएफ आफिस आए। वहां पर सहायक उपनिरीक्षक वनसोडे को जानकारी दी।  उक्त बैग में नकदी सहित लाखों के आभूषण थे। बैग में मिले मोबाइल के आधार पर फोन कर उसके परिजनों को बैग के बारे में की जानकारी दी गई। जिसमें चैन अंगूठी नकदी मोबाइल आदि का समावेश था। महिला को बुलाकर  समान सहित उक्त बैग को महिला को सौंप दिया गया। महिला अपना सामान पाकर आरपीएफ की भूरि भूरि प्रसंशा कर रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट