भदोही जिले का विकास होगा हमारा पहला कर्तव्य -आशीष सिंह

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज, भदोही ।। गोपीगंज नगर के मिर्जापुर रोड स्थित एक लान में कट्टर सोच नहीं युवा जोश के तहत उज्जवल भविष्य युवा सम्मेलन का आगाज करते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में भदोही से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंका उदय भान सिंह के पुत्र आशीष सिंह ने। रविवार को भारी संख्या में भदोही जनपद से जुटे युवाओं को संबोधित करते हुए औराई के पूर्व विधायक उदय भान सिंह के पुत्र आशीष सिंह ने ललकारा 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारे साथ जुटी युवाओं की टोली भदोही का नक्शा बदल देगी कहा कि 12 वर्ष की अवस्था में मेरे पिताजी किन्ही कारणों से जेल चले गए आज मैं 32 साल का हो चुका हूं और पिता की ही तरह समाज की सेवा करना चाहता हूं। एक संकल्प लेकर आया हूं सेवा भाव मेरा उद्देश्य है हमारा लक्ष्य है मैं किसी दल की चाटुकारिता नहीं करना चाहता। मेरा दल मेरे युवाओं के दिल में है किसी राजनीतिक स्वार्थ के साथ आपके बीच नहीं आया हूं। 

आपके सहयोग से नेतृत्व भदोही का करना चाहता हूं स्वछता की राजनीती चाहता हूं। बोला आज का दिन पूर्वांचल की राजनीति का नया दिन होगा जो हम युवाओं के जज्बे से होगा साथ ही कहा कि विश्व पटल पर दिखने वाला भदोही भारत के पटल पर भी नहीं दिख रहा है ऐसा क्यों क्या हमारी प्रतिनिधित्व की कमी है जो पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र के विकास के लिए बदलाव जरूरी है हम सभी युवा ही समाज की दिशा तय करें। आपके हर कार्यक्रम में सहभागिता ही हमारा दायित्व होगा। भदोही को कृष्ण की उपाधि देते हुए बोले हमारे बीच बैठा हर युवा हमारा पार्थ है। युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि अगर युवा मेरे विचारधारा से सहमत है तो मेरा साथ दें मेरा उद्देश्य किसी से दुश्मनी निकालने का नहीं है सिर्फ एक स्वच्छ राजनीति करना चाहता हूं क्षेत्र के विकास के लिए उच्च शिक्षा,ट्रामा सेंटर समेत अन्य विकास होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से विपुल सिंह,बबलू शुक्ला,नितेश सिंह राजपूत, आशीश सिंह, पप्पू सिंह, उमेश सिंह, सुरेश तिवारी, कन्हैया तिवारी, संजय सिंह,राजू राय, सुशील कुमार समेत भारी संख्या में युवा सम्मिलित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिवमंगल सिंह ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट