खण्ड विकास अधिकारी सुरियावा की बहुत बड़ी लापरवाही से ग्रामीण त्रस्त

भोरी मे पानी न आने से ग्रामीण त्रस्त 

सुरियावां ।। सुरियावा क्षेत्र के ग्राम -भोरी मे पानी न आने से ग्रामीण त्रस्त है जल निगम की पानी न आने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार यह लगभग कई वर्षों से यहां पर पानी में आने से लगभग डेढ़ सौ कनेक्शन पानी के अभाव में सूखे पड़े हुए हैं ऑपरेटर शिव शंकर मौर्य से  ने बताया की  क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य बनवारी लाल यादव के माध्यम से जिला अधिकारी भदोही को जिला प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें खंड विकास अधिकारी सुरियावां के द्वारा यह दिखाया गया जल निगम की समस्या को ठीक  करा दिया गया है लेकिन हकीकत यह है केवल कागज पर ही ठीक कराया  गया है लगातार फर्जी निस्तारण से योगी सरकार में अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीण त्रस्त है फर्जी निस्तारण की बहुत जोरो पर चल रही है एक एसा ही मामला खरगपुर बाजार मे हेंडपम्प का पानी दूषित दे रहा जबकी ईसकी शिकायत की गयी तो फर्जी तरीके से निस्तारण की गया रिपोर्ट मे यह दर्शाया गया की गन्दा  पानी को ठीक करा दिया गया लेकिन हकिगत यह है की आज भी गन्दा पानी निकल रहा है ईससे ग्रामीणो मे आक्रोश ब्याप्त है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट