हमारे पूर्वजो ने संघर्ष करके जीने का अधिकार दिलाया - अमरेन्द्र बहादुर भारतीय

रिपोर्ट-दीपक यादव

भदोही ।। बहुजन समाजपार्टी के तत्वाधान में भदोही विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नम्बर 24 पिपरिस के मूसीलाट पुर में बूथ गठन व 6 दिसम्बर 2018 बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाड दिवस मण्डल स्तर पर मनाने के लिये भी चर्चा करके सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दिया गया आज 10 बूथों को का।गठन पर कार्य किया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरेन्द्र बहादुर भारतीय  मुख्यजोन इंचार्ज इलाहाबाद /मिर्जापुर मण्डल व् अध्यक्षता रामसनेही गौतम मण्डल इंचार्ज संचालन जयप्रकाश चौधरी जिलाध्यक्ष बसपा ने किया विशिष्ठ अतिथि पं. मोके यादव रहे मुख्य अतिथि भारतीय ने कहा कि बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर साहब ने मुझे मजबूत संबिधान नही दिया होता तो हमलोग जानवर से बदतर व जिल्लत जीने पर मजबूर किया जाता था लेकिन हमारे पूर्वजों ने संघर्ष करके हमको मेरा सामाजिक परिवर्तन करके अधिकार दिलवाया है हमारे पूर्वजों के शासक का इतिहास खत्म कर दिया गया है इससे अच्छा पहले मेरा आथिर्क स्तिथि बहुत ठीक थी लेकिन हमारे लोगो को गुलाम बना दिया गया बाबा साहब ने मुझे बोट का   समाजिकता व शिक्षा का अधिकार दिलवाया अगर हमलोग भगवान बाबा साहब को मानता हूं डॉ भीमराव अंबेडकर ने दवा के आभाव में अपनी 4 संतानों को खो दिया मा कांशीराम साहब समता मूलक समाज की स्थापना किया और मुर्दा घाट की कोट पहनकर ठंडी काटने का काम किया था बहन कु मायावती ने अपने पूरा परिवार छोड़कर सामाजिक व आर्थिक को संघर्ष करके परिवर्तन  कराया और तमाम अपने मुख्यमंत्रित्व कल में जनकल्याणकारी बहुपयोगी योजनाएं चलाकर समाज की सेवा दिया इस मौके पर जयशंकर पाल, रामजियावन कश्यप, सन्तोष राव, सलाउद्दीन अंसारी,कड़े शंकर समरजीत पासी, रतन लाल यादव, राजेश गौतम,रायचंद।गौतम,डॉ राजेश कुमार,रामलोलरख प्रजापति,नन्दलाल,मनोज कुमार आदि रहे पं. मोके यादव कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वाहन किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट