बोर्ड की बैठक में अधिशासी अधिकारी नदारद

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज पालिका परिषद की बैठक में आय-व्यय सहित कई बिंदुओं पर लिए गए निर्णय

गोपीगंज,भदोही ।। नगर पालिका परिषद गोपीगंज की गुरुवार को बोर्ड की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें चार बिंदुओं पर विचार किया गया 14 वा वित्त आयोग मद से प्राप्त धनराशि के कार्य योजना पर विचार पर जेसीबी कूडादान ,8 ठेला गाड़ी, तीन पहिया ठेला, कूड़ेदान बाल्टी ,हाई मास ,विद्युत पोल ,विद्युत सामान पाइप लाइन विस्तार ,नाली नाला, निर्माण कार्य पर चर्चा की गई जिसे सर्व सम्मत से पास किया गया।दूसरा बिंदु कूड़ा निस्तारण हेतु भूमि क्रय किए जाने पर विचार किया गया जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पास किया गया इसी प्रकार आगामी शीतलहर के दृष्टिगत देखते हुए अलाव जलाने पर विचार किया गया जिसे बढ़ती शीतलहर को देखते हुए समय पर निर्णय लिया जाने का सर्वसम्मति से पास किया गया।नवंबर माह का आय व्यय विवरण पर को पढ़कर सुनाया गया जिस पर सभासदों ने आरोप लगाते हुए डीजल खर्च व भवन किराया  के बारे में विवरण मांगा गया जिसका जवाब नहीं दिया गया वहीं संदीप गुप्ता ने अपने वार्ड अंजही मोहाल में कूड़ा ट्रैक्टर द्वारा समय से नहीं उठाए जाने की शिकायत की जिस पर अध्यक्ष महोदय ने कर्मचारी को तलब का जवाब मांगा। वहीं महिला सभासद द्वारा अपनी मांगों को लेकर अध्यक्ष को घेरा। इस अवसर पर संगीता अग्रहरि, अर्चना जायसवाल, शिव शंकर गुप्ता, नफीसा बेगम, इंदिरा देवी, नरेंद्र दुबे, लीना गुप्ता, मोहित उमर, माया गुप्ता ,अरुण कुमार मिंकु,  संदीप गुप्ता ,संतोष मोदनवाल, सुशील कुमार शुक्ला, मंगला पांडे अचल श्रीवास्तव पिंटू यादव सहित सभासद व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट