भदोही यातायात माह चेकिंग के दौरान40 वाहनों का चालान, 10 लाख शमन शुल्क की वसूली

रिपोर्ट - राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही ।। जिले में यातायात माह के तहत अब तक यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, जहां पांच सौ वाहनो का विभिन्न मामलों में चालान किया। वहीं शराब पीकर वाहन चलाते समय चालीस पर कार्रवाई करते हुए अब तक शमन शुल्क के रूप से दस लाख रूपये तक की वसूली की है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक यातायात जयप्रकाश यादव ने बताया कि यातायात माह के तहत जहां जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रो में जहां जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा अब तक दस लाख रूपया शमन शुल्क तथा पांच सौ वाहनो का विभिन्न मामलो में चालान किया गया। तथा शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में चालीस लोगो का चालान किया गया। उन्होने बताया कि जनपद में यातायात माह के अन्तर्गत की गई कार्रवाई के तहत गोपीगंज में अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संजय कुमार के नेतृत्व में ब्रीथ एनेलाइजर मशीन से वाहन चालकों की जांच की गई। जिसमें चालीस वाहन चालक ऐसे मिले जो शराब पीकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी तरह पांच सौ वाहनो का चालान किया गया। जिसमें बगैर हेलमेट, ड्राइवरी लाइसेंस सहित विभिन्न मामले शामिल थे। अब तक यातायात माह के तहत की गई कार्रवाई में दस लाख रूपया शमन शुल्क के रूप में वसूला गया। इसी तरह श्री यादव ने यातायात माह की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया गया। जिससे लोग यातायात नियमों का पालन करें। कहा कि हम सभी प्रत्येक साल नवम्बर माह में यातायात जागरूकता दिवस मनाते है लेकिन इसे एक ही माह न मनाये। इसका पूरे साल पालन करें। यदि इसका पालन प्रत्येक माह किया जाये तो दुर्घटनाओं में कमी आयेगी और लोग अपना जीवन सुरक्षित रख सकते है। उन्होने बताया कि साल में सबसे ज्यादा मौत दुर्घटनाओं के कारण होती है। इसीलिये सभी सावधानी से वाहन चलाये। सील्ट बेल्ट का प्रयोग करे और हेलमेट का भी प्रयोग करे जिससे कोई हादसे का शिकार न हो इस विषय में सोचना आवश्यक है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट