वन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस की मिलीभगत से लकड़ी माफिया सक्रिय

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर, भदोही ।। जहां एक ओर प्राकृतिक संरक्षण के लिये केंद्र व प्रदेश सरकार पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन रखने के लिए सारी जुगत लगा रही है, वृक्षारोपण के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही हैं वही लकड़ी माफिया विभागीय मिलीभगत से हरे वृक्षों को काट अपने मुनाफे के लिए प्रकृति को असन्तुलित करने में लगे हैं।इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को औराई थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के दशमी के बारी क्षेत्र में देखने को मिला जब दिन दहाड़े बिना किसी भय के लकड़ी माफिया नीम का पेड़ काट कर उठा ले गए, सब कुछ जानते हुए स्थानीय पुलिस , डायल 100 व वन विभाग के लोग अपनी आंखें बन्द किये हुए हैं ,विभागीय मिलीभगत लकड़ी माफिया बेखौफ होकर हरे पेड़ो की कटाई व ढुलाई करते हैं, भदोही में वन क्षेत्र नाम मात्र के है वन क्षेत्र लगातार घटने से कृषि योग्य भूमि बंजर होती जा रही हैं इन प्राकृतिक समस्याओं से वनमाफ़ियाओ व वनविभाग व पुलिस विभाग के लोगों से कोई लेना देना नही है इन्हें सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब हैं ,सूत्रो की माने तो लकड़ी माफिया वनविभाग व पुलिस विभाग को मोटी रकम थमा कर वारदात को अंजाम देते है,अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हरियाली पर बड़ा संकट होना तय है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट