छत्तीसगढ़ नक्सली हिंसा में मारे गए जवान वकील विंद के तेरहवीं संस्कार में पहुंचे विधायक सकलडीहा

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर, भदोही ।। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में तैनात जवान वकील विंद के रहस्यमई मौत के मामले में जहां परिजनों समेत क्षेत्रवासियों ने शहीद का दर्जा मिलने की मांग की है। वही शुक्रवार को मदनपुर गाँव गत जवान वकील विंद के आवास पर तेरहवीं के मौके पर सपा के राष्ट्रीय अद्यच्छ अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुचे सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने सर्व प्रथम वकील विंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रधांजलि दी और परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना दुखद है छत्तीसगढ़ सरकार ने जवान के साथ अन्याय किया है जहाँ जवान के शव के साथ वहां की सरकार को सम्मान के साथ गाड आफ आनर देकर तिरंगे के साथ भेजना चाहिए था जो नही किया गया। इस मामले में राष्ट्रीय अद्यच्छ पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे की लड़ाई लड़ कर शाहिद का दर्जा अवश्य दिलवाएंगे। वही वकील विंद की पत्नी ने विधायक सकलडीहा से मिलकर पति के साथ न्याय शाहिद के दर्जा दिलाने की बात कही और नौकरी दिलाने के साथ ही बिखर गए अपने परिवार को आर्थिक मुवावजा दिलाने की भी असरूपिरित नेत्रों से बात कही जिसपर विधायक ने जवान के पत्नी की बात को राष्ट्रीय अद्यच्छ तक पहुचाकर न्याय दिलवाने का भरोसा दिया। इसके साथ ही पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा के सरकार की जमकर निंदा करते हुए कहा किसानो को खाद नही मिल रहा। नवजवानों को नौकरी नही,सिर्फ यह सरकार लूट पाट मचा रही है। पुलिस प्रशाशन पर भी इनका नियंत्रण नही रह गया है भ्रस्ट हो चुकी है सरकार आगामी 2019 के चुनाव में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के महासचिव ओमप्रकाश यादव पूर्व मंत्री रामकिशोर विंद,जिला उपाध्यक्ष उमेश विंद जिला प्रवक्ता,धर्मेंद्र कुमार मिश्र पप्पू,लालचंद विंद,समेत लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट