भदोही में देश-विदेश के 400 से अधिक विद्वान डॉक्टरों का फियोजीथेरेपी क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान - अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री

भदोही ।। भदोही नगर में फीजियोकॉन सेमिनार के दूसरे दिन  मुख्य अतिथि के रुप मे प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने भाग लिया इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया ।कार्यकम को संबोधित करते हुए अनील राजभर ने कहा कि भदोही जैसे क्षेत्र में देश विदेश के डाक्टरों का आना  बड़ा ही महत्वपूर्ण कार्य है बड़े शहरों के स्थान पर छोटे क्षेत्र में आयोजन किया जाना यह बड़ी बात है।

 उन्होंने कहा इस थेरेपी में लगातार नई चीजें और तकनीकी जुटती जा रही बस नए चीजो से परिचित कराने में इस तरह कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह कार्यक्रम  इसमे सफल रहा उन्होंने कहा कि इस विधा में जो भी समस्या है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा  कहा कि फिजियोथेरेपी  का एक कौंसिल बनाने की मांग रखी गई है इसके लिए जल्दी एक प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाकर इसे गठित कराया जाएगा । कार्यक्रम में उन्होंने इस थेरेपी में विशेष रूप से कार्य करने वालो को सम्मान भी दिया। जिसमें डॉ. प्रभात रंजन को पूर्वांचल प्रतिष्ठा अवार्ड डॉ. सतीश पाण्डे को पूर्वांचल रत्न अवार्ड डॉ नेहा को सिडनी इमरजिंग फिजियो अवार्ड,डॉ रूबी रुनियाक को, इमरजिंग फिजियो अवार्ड,डॉ तेजिन्दर सिंह बेस्ट क्लीनिक अवार्ड,डॉ राजेश दुबे बेस्ट क्लीनिक अवार्ड,डॉ एस एन पाठक डायनमिक फिजियो अवार्ड,डॉ शेखर शर्मा बेस्ट क्लीनिक अवार्ड,डॉ शंशाक शर्मा को डायनमिक फिजियो अवार्ड,डॉ निखिल तिवारी को डायनमिक फिजियो अवार्ड,

मनोज श्रीवास्तव बेस्ट क्लीनिक अवार्ड, वर्षा चौधरी को  इमरजिंग फिजियो अवार्ड, संजय कुमार बेस्ट अकैडमिक अवार्ड ,त्रयम्बक पांडे इमरजिंग फिजियो अवार्ड,डॉ आई के शंकर बेस्ट क्लीनिक अवार्ड,अपैक्स कॉलेज ऑफ फिजियो थेरेपी बेस्ट अकैडमिक अवार्ड दिया गया इस दौरानआज एम्स के फीजियोथेरेपिस्ट प्रभात रंजन ने लकवा के बारे बताया उन्होंने कहा कि इसे फीजियोथेरेपी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।डॉ.के के जैन इलाहाबाद ने जन्मजात विकलांगता के बारे में बताया उन्होंने कहा इसे जागरूकता के माध्यम से दूर किया जा सकता है की माँ बाप समय से इलाज कराना शुरू कर दे तो। बीमारी से निजात मिल सकता है सऊदी अरब से डॉ. मो सिद्दकी ने जोड़ो के चोट के बारे में बताया गोवा से आये केतन भटनागरक्षने इसके पद्दति और स्वतंत्र परिषद  के बारे में जानकारी दी बंगलौर से आये डा. गोप कुमार ने डायनमिक टेपिंग के बारे में बताया। कार्यकम में प्रभातरंजन,संजयश्रीवास्तव ,केतन भटनागर, आशीष सिंह, ने विचार व्यक्त किये कार्यकम के आयोजक शैलेश पाठक ने आये हुए अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश से आये 400 से अधिक फिजोथेरेपी का भदोही मे  आना महत्वपूण है कार्यकम में सचिव मयंक पुष्कर ने कार्यकम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए शहरों के बजाय ग्रामीण क्षेत्र मे  पहले कार्यक्रम के सफलता पर  पूरी टीम को बधाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट