गोपीगंज पालिका के मेवड़ापुर गांव में सातवे दिन भी नही मिला पानी

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही ।। नगर मे पूरे गुलाब मे स्थित पानी की टंकी मे मामूली गड़बड़ी के चलते इससे जुड़े  क्षेत्रो मे पेयजल आपूर्ति मंगलवार को सातवे दिन भी बाधित रहा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे जनता पीने के लिए पानी को लेकर आम जनमानस में  हाहाकार मचा हुआ है।पूरे गुलाब स्थित नलकूप संख्या दो के पास स्थित टंकी की पाइप मे लगा चकवाल खराब हो जाने से पेयजल आपूर्ति पिछले दिनों से बाधित चल रहा है।चार दिन बाद टंकी खाली कर चकवाल खोल कर बनाने के लिए दिया गया लेकिन चकवाल की गड़बड़ी ठीक नही हो पाया।काम पूरा न हो पाने से मंगलवार को सातवे दिन लोगों को पानी नही मिल पाया। सातवें दिन पेयजल आपूर्ति ना होने से आधा दर्जन मोहल्लों में पेयजल के लिए  हाहाकार मचा हुआ है।पालिका कर्मचारी की लापरवाही के चलते नागरिक बाल्टी लेकर पानी  के लिए दर दर भटक रहे है। नगर पालिका के सभासद नरेंद्र दुबे ने अधिशासी अधिकारी से इसे तत्काल बनाने की मांग की है  नहीं तो जनता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी इस अवसर पर मोहम्मद दिल जान,गफ्फार, लोहा सिहं बूढ़े पहलवान, जग्गू, शराफत अली, पप्पू, सायरा, भोला,चंदा, शाहिद पानी के लिए लग रहे हैंड पंप पर लगातार लग रहे कतार से नागरिकों में रोष व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट