आयुष्मान योजना के अंतर्गत पालिकाध्यक्ष द्वारा 53 लाभार्थियों को मिला प्रमाणपत्र

भदोही ।। भदोही शहर के वार्ड नं 25 जमुन्द में बुधवार को कैंप लगाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत 53 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के प्रमाण को जिला कोआर्डिनेटर डॉ प्रदीप शास्त्री पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जयसवाल वार्ड सभासद गुलाम हुसैन संजरी गुड्डू संजरी लाभार्थियों को कैंप में बुलाकर प्रमाण पत्र बाटा गया।प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में  जहीर अंसारी अब्दुल सलाम इश्तियाक अंसारी मुख्तार अंसारी नेहाल खान खुशहाल खान अब्दुलहक कुरैशी मुबीन कुरैशी कलीम कुरैशी नसीम अंसारी सलाउद्दीन सिद्दीकी हसरत अंसारी कलीमुउल्लाह अंसारी अलाउद्दीन अंसारी आदि लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया।इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि प्रमाण पत्र से जिस भी गरीब को उचित इलाज नहीं हो पा रहा था, इस कार्ड के माध्यम से उसका सकुशल इलाज होगा उन्होंने कहा कि योजना गरीबों को अच्छे इलाज के लिए बनाया गया है। इस मौके पर वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कहा कि इस कार्ड को प्राप्त करके गरीबों के चेहरे खिल गए हैं। अब उनको लगता है कि अब हमारा इलाज अच्छा और अच्छे अस्पताल में किया जाएगा। इस मौके पर प्रिंस गुप्ता, जमील खान, गुड्डू संजरी, आजम खान, इनामुल्लाह अंसारी, गुड्डू खालसा, अली अकबर, फखरे आलम आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट