कोलकाता से प्रयागराज तक चलने वाले मालवाहक जहाज को लेकर रामपुर घाट पीपा कापुलबंद

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही ।। लोक निर्माण विभाग द्वारा रामपुर गंगा घाट पर बनाए गये पीपा पुल  मंगलवार से बंद कर दिया गया है।पुल पर से अग्रीम आदेश तक आवागमन बंद रहेगा |सोमवार को पहुचे आलाधिकारियो ने आवागमन बंद कर बीच से पीपा हटाने का निर्देश दिया है।कोलकाता से वाराणसी तक चलने वाले मालवाहक जहाज को प्रयागराज तक बढाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके चलते अब एकबार फिर स्टीमर और नाव का सहारा लेना पड़ेगा।मालवाहक जहाज के आवागमन मे बाधा बन अवरोध को हटाने का कार्य शिघ्र शुरू होगा।सोमवार को लोक निर्माण विभाग के मंडल के अधिकारी सहित रामपुर घाट पर पहुचे जनपद के अधिकारियों की टीम ने जांच पड़ताल किया |जाच के लिए पहुची टीम बीच से आठ पीपा खोलनेकानिर्देशदेदिया,अधिकारियों के निर्देश पर लोक  रविवार की देर शाम से ही पीपा खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।सोमवार से यात्रियों के लिए पूरी तरह से आवागमन बंद कर दिया जाएगा।अब यात्री पहले की तरह नाव द्वारा  पार आ जा सकेंगे।अग्रिम आदेश आने तक आदेश  नाव द्वारा ही लोगों को पार उतरना पड़ेगा।पीपा पुल की देखभाल कर रहे मेठ रामदुलार ने इसकी जानकारी दी बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार से पूरी तरह आवागमन बंद रहेगा।पीपापुल के बीच से आठ पीपा हटाने का काम सुबह से शुरु कर दिया जाएगा।कहा कि अग्रिम आदेश तक स्टीमर से आवागमन की व्यवस्था की जाएगी।ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने माल वाहक जहाज चलाने की योजना का शुभारंभ किया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट