वर्षों से चली आ रही भूमि विवाद को विधायक एवं तहसीलदार ने सुलझाया

सुरियावां,भदोही ।। सुरियावां थानांतर्गत ग्रामसभा कौड़र मैं कई दशक से दो पक्षों के बीच जमीन का निस्तारण हुआ।बताया जाता है कि भूमि संख्या 37 सन 1972 में आवासीय पट्टा मिला था उस समय आवास नहीं बन पाया आज वह जमीन नवीन परती के रूप में था जिसमें बनवारी चौहान हनुमत चौहान लाल जी चौहान दूसरे पक्ष के जय राम चौहान रामचंद्र चौहान के बीच कई बार मारपीट भी हुई और दोनों पक्षों को पुलिस ने जेल भी भेजा फिर भी मामला नहीं सुलझा। यह मामला तहसील में चल रहा है आज उस जमीन का निपटारा करने के लिए विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी तहसीलदार राम जी लेखपाल सिद्धनाथ एवं राकेश कुमार मौके पर पहुंचकर आपसी रजामंदी से मामले को सुलझाया गया। मामले को सुलझ जाने से वर्षों से चली आ रही भूमि विवाद का पटाक्षेप हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट