भूमि विवाद अतिक्रमण के मामले में पुलिस अधीक्षक से मिले पत्रकार दिनेश यादव

सुरियावां, भदोही ।। सुरियावा क्षेत्र के ग्राम-सनाथपट्टी (खरगपुर) के निवासी-पत्रकार दिनेश कुमार यादव दादा ने भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश एस से मुलाकात किये और एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा ग्राम-सनाथपट्टी मे आराजी नम्बर 30स व 31मे कुल लगभग 31व्यक्तियो के नाम भूमिधरी भूमि है उक्त भूमिधरी भूमि मे बिपक्षी अमरनाथ व निर्मला देवी ,सुनील यादव जबरदस्ती बिना किसी बटवारे के अपने अंश से अधिक भाग पर निर्माण करना चाहते थे जिसको देखते हुए सह खातेदारो द्वारा माननीय न्यायालय सिविल जज जू0डि0 भदोही स्थान ज्ञानपुर न0मु0895 सन 2016ई0 शीतला प्रसाद आदि बनाम अमरनाथ आदि का हुकुम दवामी का वाद दाखिल किया है जिसमे बिपक्षी अमर नाथ व निर्मला देवी हाजिर होकर अपनी जवाव दावा व एक प्रार्थना पत्र दिया है जो उपरोक्त वाद विचाराधीन है परंतु बिपक्षी गण अपने रुपये,पैसे व दबगई के बल पर खुद ही मौके पर पुलिस थाना सुरियावा को साजिश मे करके  अवैध निर्माण कार्य कराना चाहते है जबकी एसा करने का आदेश न उन्हे दिया गया है ,न हासिल किया है दिवानी न्यायालय मे मुकदमा विचाराधीन है जबकी बिपक्षी चोरी,छुपके खर्रा ईट रख रहे है दिनेश यादव ने कहा की किसी भी  पक्ष द्वारा निर्माण कार्य को रोका जाय ताकि न्याय हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट