जमुनीपुर-अठगवां का ऐतहासिक धनुषयज्ञ मेले में उमड़ी भीड़

ज्ञानपुर(भदोही) ।। विकास खंड़ सुरियावा के मोढ़ क्षेत्र के जमुनीपुर-अठगवां गांव में दो दिवसीय ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला बुधवार को शुरू हो गया है । मंदी व महंगाई के बावजूद लोगों ने जहां जमकर खरीददारी की ,वही मनोरंजन के संसाधनों का भी खूब आनंद लिया ।

         बुधवार को सुबह 10:00 बजे तक मेले में भीड़ जुटने शुरू हो गई थी। महरभा यानी अयोध्या से भगवान श्री राम की बारात मेला बारी पहुंची। श्रद्धालुओं ने नाच-गाने के साथ बारात का स्वागत किया । परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम शिव धनुष तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। भगवान श्री राम द्वारा शिव धनुष तोड़ते ही जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा । धनुष टूटने के बाद मां सीता ने श्रीराम को जैसे ही जयमाला पहनाई तो लोगों ने पुष्प वर्षा की । मेले में विभिन्न प्रकार केझूलों व नाना प्रकार की दुकानों के अलावा गोधना के पेड़े और गुझिया की खूब बिक्री हुई । विशेष बात तो यह रही कि पास पड़ोस के गांव के विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले लोग भी अपने गांव आकर मेला देखते नजर आए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट