आखिर क्यों नहीं लिख रही है वाराणसी जीआरपी पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट

वाराणसी से मुस्ताक आलम की रिपोर्ट 

वाराणसी ।। वाराणसी की जीआरपी पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने में कर रही है हिलाहवाली घटना दिनांक 29 नवंबर 2018 की है मुन्ना मिश्रा पुत्र गंगाधर मिश्रा ग्राम नरेला थाना गुठनी जिला सिवान बिहार निवासी दिनांक 29 नवंबर को कामायनी एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए चला वाराणसी उतरने पर उसने अपने चाचा जितेंद्र मिश्रा से बातचीत भी किया और कहा कि अगली ट्रेन पकड़ कर सलेमपुर चले जाएंगे लेकिन दिनांक 29 नवंबर से ही मुन्ना मिश्रा का मोबाइल बंद है और उसका कहीं अता पता नहीं चला और ना ही आज तक वह अपने घर पहुंचा इस बात का जब पता परिजनों को चला तो मुन्ना मिश्रा के चाचा जितेंद्र मिश्रा वाराणसी आए और स्टेशन पर पता किया पर कहीं पर भी मुन्ना मिश्रा का पता नहीं चला तभी थक हारकर जितेंद्र मिश्रा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के हेतु एक प्रार्थना पत्र दिनांक 7 दिसंबर को जीआरपी प्रभारी कैंट वाराणसी को दिया लेकिन आज तक कार्रवाई हेतु कोई ठोस कदम प्रभारी निरीक्षक द्वारा नहीं किया गया और ना ही गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज हुआ आखिर क्यों वाराणसी की जीआरपी पुलिस कर रही है हिला वाली

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट